Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shehzada Box Office collection Day 3: 'पठान' का जलवा जारी, 'शहजादा' की सुस्त रफ्तार, तीसरे दिन भी नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू, जानें कितना हुआ कलेक्शन

Shehzada Box Office collection Day 3: 'पठान' का जलवा जारी, 'शहजादा' की सुस्त रफ्तार, तीसरे दिन भी नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू, जानें कितना हुआ कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो वीकएंड पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसके कमाई में उल्टा गिरावट दर्ज हुई है।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Feb 20, 2023 10:58 IST, Updated : Feb 20, 2023 11:19 IST
Shehzada Box Office collection Day 3
Image Source : INSTAGRAM Shehzada Box Office collection Day 3

Shehzada Box Office collection Day 3: इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बीच खूब टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के पहले दिन से ही बम्पर कमाई कर रही है और दर्शकों का मनोरंजन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर रोहित धवन द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा' तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। जबकि इन दोनों के साथ ही लगी हॉलीवुड फिल्म 'एंट मैन एंड द अन्य फिल्मों को काफी कड़ी टक्कर दे रही है। 

 जानें कितना हुआ  ‘शहजादा’ का कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो वीकएंड पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसके कमाई में उल्टा गिरावट दर्ज हुई है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, मगर 17 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। रविवार होने के बाद भी रोहित धवन के निर्देशन में बनी और कार्तिक-कृति की फिल्म को बिल्कुल भी फायदा नहीं मिला है। बता दें कि 'शहजादा' ने रविवार यानी तीसरे दिन महज 7.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 19.95 करोड़ रुपये हो गया है। 

पठान

शाहरुख खान की 'पठान' की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। आए दिन फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़कर नया मुकाम हासिल कर रही है। यहां तक की 'पठान' ने 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। कलेक्शन की बात करें तो 'पठान' ने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.28  करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 511.60 करोड़ रुपये हो गया है। 

ये भी पढ़ें - 

Shehzada Box Office collection Day 2: महाशिवरात्रि पर नहीं दिखा पाई खास कमाल, दूसरे दिन की इतनी कमाई

साउथ के मशहूर एक्टर और जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई तारक रत्ना का निधन

क्यों अब तक सोनू सूद ने राजनीति में नहीं की एंट्री, 'Aap Ki Adalat' में बताई वजह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement