![Shehnaaz Gill nikkhil advani offer actors next women centric project after kisi ka bhai kisi ki jaan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल अपने शो 'Desi Vibes With Shehnaaz Gill Show' को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में शहनाज के शो पर अपनी फिल्म प्रमोट करने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह पहुंचीं। अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' के एक एपिसोड में शहनाज ने पहली बार फीमेल गेस्ट के रूप में रकुल प्रीत सिंह का स्वागत किया।
सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट शहनाज गिल बॉलीवुड के भाईजान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। सलमान खान के साथ शहनाज गिल भी ट्रेलर में सुपर कूल लग रही हैं। 'बिग बॉस 13' से आने के बाद शहनाज गिल के पास ऑफर की लंबी लाइन लगी हुई है। शहनाज गिल और सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर आने वाली है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की नई फिल्म में शहनाज गिल नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पांच महिलाओं पर आधारित है, जिसमें वाणी कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग मौसम में दिक्कत होने के कारण शुरू नहीं हो पाई अब कहा जा रहा है मार्च 2023 से भोपाल में शूटिंग शुरू होगी।
इस फिल्म का निर्देशन मिताक्षरा कुमार करेंगी। वह इस वक्त संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में व्यस्त हैं। इससे पहले मिताक्षरा संजय लीला भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में असिस्ट कर चुकी हैं।
वर्कफ्रट की बात करे तो इन दिनों शहनाज गिल म्यूजिक वीडियो और अपने शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर चर्चा में है। हाल ही में गुरु रंधावा के साथ शहनाज का गाना 'मून राइज' रिलीज हुआ था।
ये भी पढ़ें-
फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' विवादों के बीच मधु कंधारी ने शेयर किए अपने विचार
अनुराग कश्यप से मिलना चाहते थे सुशांत सिंह, डायरेक्टर ने चैट शेयर कर जताया दुख