Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Thor Love and Thunder की फैन हुईं Shehnaaz Gill, बोलीं - 'मैं चाहती हूं की थोर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दें'

Thor Love and Thunder की फैन हुईं Shehnaaz Gill, बोलीं - 'मैं चाहती हूं की थोर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दें'

Shehnaaz Gill On Thor Love and Thunder: शहनाज गिल पर इन दिनों 'थॉर- लव एंड थंडर' का खुमार चढ़ा हुआ है। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 09, 2022 22:49 IST, Updated : Sep 09, 2022 22:49 IST
Shehnaaz Gill On Thor Love and Thunder
Image Source : INSTAGRAM Shehnaaz Gill On Thor Love and Thunder

Highlights

  • शहनाज गिल चाहती हैं कि थॉर उन यानी हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ उन पर थोड़ा ध्यान दें
  • यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 सितंबर को रिलीज हुई है

Shehnaaz Gill On Thor Love and Thunder: अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' की पूर्व सनसनी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) चाहती हैं कि नॉर्स देवता थोर उन पर थोड़ा ध्यान दें। अपने वर्कआउट को आगे बढ़ाते हुए शहनाज  एक वीडियो में, नताली पोर्टमैन की तरह दिखने के लिए कसरत के नियमों की नई शैलियों की कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है, जो फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' में थोर की प्रेम रुचि जेन फोस्टर की भूमिका निभाती है।

उन्होंने कहा कि 'मैं चाहती हूं की थोर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दे! तो मैं भी नताली पोर्टमैन जैसे कोई वर्कआउट-शर्कआउट कर ही लेती हूं (मैं चाहती हूं कि थोर इस कौर पर थोड़ा ध्यान दें। इसलिए, मैं नताली पोर्टमैन की तरह काम करना शुरू कर दूंगी)।'

यह स्वीकार करते हुए कि फिल्म रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ एक चौतरफा मनोरंजन है, शहनाज ने कहा, 'थोर सुपरहीरो ही नहीं, वो थंडर का भगवान भी है! बाय गॉड!'

शहनाज ने यह भी कहा कि थोर उनसे ज्यादा मजेदार है। उन्होंने कहा - 'और उसकी कॉमेडी उफ्फ! मेरे से भी ज्यादा मजेदार है बंदा। हसा-हसा के उन्होंने पेट दुखा दिया है।'

बता दें कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसे तायका वेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसकी पटकथा वेट्टी और जेनिफर कायटिन रॉबिन्सन ने बनाई है।

ये भी पढ़ें - 

Honey Singh Divorce: शादी के 11 साल बाद सिंगर यो यो हनी सिंह का हुआ पत्नी से तलाक, हर्जाने के तौर पर देने पड़े इतने करोड़ 

Anupamaa: बीवी प्रेग्नेंट थी तो दूसरी महिला से अट्रैक्ट होना सही? Anupamaa ने तोषू को जड़ा जोरदार थप्पड़

Bollywood Wrap: चंदू ने छोड़ा कपिल शर्मा का साथ, एक क्लिक में पढ़ें बी-टाउन की कुछ मसालेदार खबरें

Yashoda Teaser: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, धमाकेदार अंदाज में दिखीं Samantha, रिलीज हुआ 'यशोदा' का टीजर

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement