Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिर साथ दिखेगी ये दमदार जोड़ी, धूम मचाएगा 'स्टाइल में रहने का' वाला स्वैग!

फिर साथ दिखेगी ये दमदार जोड़ी, धूम मचाएगा 'स्टाइल में रहने का' वाला स्वैग!

शरमन जोशी और साहिल खान जल्द ही एक बार फिर साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी लोगों को एक बार फिर खूब हंसाने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों एक साथ 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jul 17, 2023 18:17 IST, Updated : Jul 17, 2023 18:17 IST
Sharman joshi sahil khan
Image Source : INSTAGRAM साहिल खान और शरमन जोशी।

एक्टर शरमन जोशी और साहिल खान अपनी फिल्मों 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' के दो दशक बाद एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। उनका नया प्रोजेक्ट शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अबू धाबी में बड़े पैमाने पर शूट की जाने वाली इस फिल्म में चार ट्रैक होंगे जो चार्टबस्टर लिस्ट में टॉप पर पहुंचने और सभी रिकॉर्ड तोड़ने में आगे रहेंगे। दोनों की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। 

शरमन ने दी प्रतिक्रिया

शरमन ने कहा, 'फिल्म पूरी तरह से तैयार है, मैं बिल्कुल उत्साहित हूं। साहिल और मैंने पहले जो फिल्में कीं, उनमें स्क्रीन पर हमारे बीच की केमिस्ट्री को काफी सराहना मिली। यह हमारी पहली व्यावसायिक हिट थी जिसे राजू हिरानी सर ने भी देखा था, जिन्होंने फिर मुझे '3 इडियट्स' के लिए साइन किया।'

साहिल ने दी प्रतिक्रिया
साहिल ने साझा किया, 'लेखक और निर्देशक सैम खान और मैं एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और उनके निर्देशन में काम करने को लेकर मैं बेहद खुश हूं। साथ ही, यह फिल्म मुझे और शरमन को एक बार फिर साथ लाती है। वह एक शानदार अभिनेता और साथ काम करने के लिए एक अद्भुत इंसान हैं।'

एक बार फिर साथ में मनोरंजन करेगी जोड़ी
डायलॉग्स और कहानी लिखने वाले लेखक मिलाप जावेरी ने कहा, 'फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन करेगी। इसमें दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने वाली सभी बातें हैं।' निर्माता हितेश खुशालानी ने कहा, 'शरमन और साहिल को एक फिल्म के लिए एक साथ वापस लाना हमारे लिए काफी एक्साइटिंग था, अब दोनों का मैजिक एक बार फिर लोगों को देखने को मिलेगा। शरमन की कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है और साहिल का सेंस ऑफ ह्यूमर नेचुरल है। ये दोनों दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे।'

अभी तक तय नहीं हुआ है शीर्षक 
अभी तक फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है। सैम खान फिल्म का निर्देशन करेंगे। वहीं कहानी मिलाप जावेरी ने लिखी है। इसे व्हाइट लायन मोशन पिक्चर प्रोडक्शन, निर्माता हितेश खुशालानी द्वारा निर्मित किया गया है। भुवी खुशालानी, जफर मेहदी और ईशान दत्ता सह-निर्माता हैं।

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर की इस फोटो को देख बैकग्राउंड पर टिकी सबकी नजर, लोग बोले- पीछे तो देखो...!

'गदर 2' की सकीना का है इंदिरा गांधी से खास कनेक्शन, बोली- मेरे पैदा होते ही...!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement