![Sharman Joshi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
'3 इडियट्स', 'लाइफ इन अ मेट्रो' और 'ढोल' जैसी धमाकेदार और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी लंबे समय से काम के लिए जूझ रहे हैं। अपने करियर में 47 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शर्मन जोशी बीते 10 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। साथ ही लंबे समय से शर्मन को अच्छा काम नहीं मिला है। जब बीते दिनों सलमान खान को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने 'सिकंदर' फिल्म में उन्हें किरदार ऑफर किया था। अब शर्मन जल्द ही सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। शर्मन जोशी कॉमेडी के किंग और एक्टिंग के मास्टर रहे हैं और कई फिल्मों में अपनी कला को साबित किया है। इसके बाद भी शर्मन जोशी के लिए बीते 10 साल काफी निराशाजनक रहे हैं। करीब 10 साल से शर्मन के खाते में एक भी सोलो हिट नहीं आई है।
1999 में की थी करियर की शुरुआत
28 अप्रैल 1974 को मुंबई में जन्मे शर्मन जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म 'गॉडमदर' से की थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद भी शर्मन ने हार नहीं मानी और लगे रहे। करीब 4 फिल्में करने के बाद शर्मन के हाथ लगी 'रंग दे बसंती'। साल 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके साथ ही शर्मन की एक्टिंग को भी जमकर तारीफें मिलीं। इसेक बाद शर्मन की किस्मत भी चमक गई और गोलमाल, लाइफ इन अ मेट्रो और रकीब जैसी फिल्में कर डालीं। इसके बाद 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ढोल' में शर्मन जोशी ने कमाल कर दिया। ये फिल्म भी हिट रही और कॉमेडी की दुनिया की एक अनोखी फिल्म बन गई। शर्मन इन दिनों अपने करियर के पीक पर थे। 2009 में आई शर्मन की फिल्म 3 इडियट्स में उनके किरदार को खूब तारीफें मिलीं और रातों-रात सुपरस्टार बन गए। हालांकि शर्मन सुपरहिट फिल्म देकर भी अच्छी फिल्में चुनने में नाकामयाब रहे। इस फिल्म के बाद से ही शर्मन अपने करियर में संघर्ष करने लगे।
10 साल से एक हिट का इंतजार
शर्मन ने 2010 के बाद से कई फिल्मों में काम किया और कुछ फिल्में हिट भी रहीं। लेकिन बीते करीब 10 साल से शर्मन लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक एक भी हिट फिल्म उनके खाते में नहीं आई। शर्मन को हिट नहीं मिलने से उनका करियर भी ढलान पर आ गया। कुछ समय से शर्मन को अच्छा काम नहीं मिला। लेकिन इसी दौरान शर्मन की मुलाकात सलमान खान से हुई। शर्मन ने सलमान खान के सामने भी यही कहा कि मुझे काम नहीं मिल रहा है। बस यहीं से सलमान खान अपने दोस्त शर्मन के लिए संकटमोचन बन गए और उन्हें अपनी फिल्म 'सिकंदर' में रोल ऑफर कर दिया। अब शर्मन जल्द ही सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं। सिकंदर फिल्म में शर्मन का अच्छा किरदार होने वाला है। शर्मन को इस फिल्म से अपनी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ने का भी मौका मिला है।