Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sharddha Kapoor के वेडिंग प्लान को लेकर फैन ने किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा भयंकर जवाब!

Sharddha Kapoor के वेडिंग प्लान को लेकर फैन ने किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा भयंकर जवाब!

एक फैन ने हाल ही में श्रद्धा कपूर की शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस की हाजिर जवाबी आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगी।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 04, 2023 16:28 IST, Updated : Oct 04, 2023 16:28 IST
Shraddha Kapoor
Image Source : INSTAGRAM Shraddha Kapoor

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड और क्यूट एक्ट्रेस में से एक हैं। उनका काम हर बार फैंस का दिल जीतता है। अपने एक्टिंग स्किल के अलावा, श्रद्धा की सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होने के कारण अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट खूब ध्यान खींचते हैं। हाल ही में, अपनी पोस्ट में श्रद्धा ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां एक फैन ने उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा। इस सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा। 

श्रद्धा कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

आज 4 अक्टूबर को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं।  तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक शॉर्ट ड्रेस के साथ नए हेयरस्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ मिनिमल मेकअप किया हुआ है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "बड़ा सिर = बड़ा दिमाग (व्हेल, ऑक्टोपस और बंदर इमोजी)"। देखिए ये पोस्ट... 

वेडिंग प्लान पर श्रद्धा कपूर का मजेदार जवाब

श्रद्धा की पोस्ट पर उनके फैंस और फॉलोअर्स के बहुत सारे कमेंट आए। लेकिन एक कमेंट ने सबके साथ एक्ट्रेस का भी ध्यान खींचा। दरअसल एक फैन ने उनसे उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा था। फैन ने लिखा, “शादी कब करोगी?"। इसके जवाब में, श्रद्धा ने काफी मजाकिया जवाब दिया और कहा, "पड़ोसी वाली आंटी रियल आईडी से आओ।"।  अब एक्ट्रेस के इस उत्तर ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया। 

Shraddha Kapoor

Image Source : INSTAGRAM
Shraddha Kapoor

एक और फैन को दिया जवाब

इसके अलावा, एक अन्य ने कमेंट किया, “मैं तस्वीर देखते हुए चलते समय गिर गया” इसके साथ उसने दिल की आंख और हंसी वाले इमोजी बनाए। लेकिन मजाकिया जवाब देते हुए, अभिनेत्री ने जवाब दिया, “चलते-चलते इंस्टा मत चलाओ जी।”

Shraddha Kapoor

Image Source : INSTAGRAM
Shraddha Kapoor

इस फिल्म में दिखेंगी श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थीं। लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और अनुभव सिंह बस्सी भी सहायक भूमिकाओं में थे।

अब श्रद्धा अगली बार 'स्त्री 2' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

'बिग बॉस 17' के घर की पहली झलक आई सामने, इस बार कुछ ऐसा होगा अंदर का नजारा

विक्की कौशल ने जब खा ली थी कील, मम्मी ने कर दिया था एक्टर का ऐसा हाल!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement