Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shamshera Title Track: रिलीज होते ही छाया 'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक, सुनकर होंगे रोंगटे खड़े

Shamshera Title Track: रिलीज होते ही छाया 'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक, सुनकर होंगे रोंगटे खड़े

Shamshera Title Track Release: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत रहा है। इस गाने का दमदार म्यूजिक रगों में जोश भरने वाला है।

Written By: Ritu Tripathi
Published : Jul 15, 2022 13:34 IST, Updated : Jul 15, 2022 14:23 IST
शमशेरा' का टाइटल ट्रैक
Image Source : INDIA TV शमशेरा' का टाइटल ट्रैक

Highlights

  • जमकर छा गया शमशेरा का टाइटल ट्रैक
  • अलग अंदाज में दिखे रणबीर कपूर

Shamshera Title Track Release: लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर्दे पर वापस आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने 'हां जी हुजूर' और 'फितूर' पहले ही इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत चुके हैं। वहीं अब  'शमशेरा' की टीम ने आज शुक्रवार को इसका टाइटल ट्रैक रिलीज करके तहलका मचा दिया है। यह गाना इतना जबरदस्त है कि इसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

रणबीर के दो रूप एक ही गाने में 

इस गाने की खासियत इसका दमदार म्यूजिक और जोश भर देने वाले लिरिक्स तो हैं ही साथ ही इस गाने में रणबीर के फैंस के लिए भी सरप्राइज है। क्योंकि इस एक ही ट्रैक में रणबीर के दो किरदार एक साथ नजर आ रहे हैं। एक किरदार पिता का है तो दूसरा बेटे का है। देखिए ये सॉन्ग... 

रणबीर ने की सुखविंदर की तारीफ 

रणबीर ने इस गाने पर बात करते हुए रिलीज इवेंट में कहा, 'मैं जब भी 'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सुखविंदर सिंह और अभिषेक नैलवाल द्वारा गाया गया यह टाइटल ट्रैक अविश्वसनीय कहानी बन चुके 'शमशेरा' को एक ट्रिब्यूट है। 'शमशेरा' सिद्धांतों पर चलने वाला, एक आदर्शवादी, भलाई के काम करने वाला शख्स है, जो अपने कबीले के लिए जांबाजी से लड़ता है।'

4 साल बाद पर्दे पर आएंगे रणबीर

आपको बता दें कि 'शमशेरा' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आदिवासी कबीले के लीडर के अंदाज में नजर आ रहे हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' के चार साल बाद बड़े पर्दे पर उतरने जा रहे रणबीर को संजय दत्त विलेन के रूप में टक्कर दे रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि संजय दत्त और रणबीर कपूर की ये स्टोरी बड़े पर्दे पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। यह 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें- 

Koffee with Karan 7: सारा अली खान और जान्हवी कपूर बनने वाली थीं देवरानी-जेठानी, जानिए किन भाइयों से था चक्कर

Emergency First Look: 'इमरजेंसी' से Kangana Ranaut ने शेयर किया अपना लुक, इंदिरा गांधी बन मचाएंगी धमाल

IMDB top 10 films of 2022: ये हैं टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज, 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ यह सीरीज भी शामिल

Katrina Kaif : क्या कैटरीना कैफ बनने वाली हैं मां? इस दिन कर सकती हैं प्रेगनेंसी का ऐलान

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement