Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shammi Kapoor ने पहली शादी के लिए की थी परिवार से बगावत, दूसरी शादी में रखी थी ये अजब शर्त

Shammi Kapoor ने पहली शादी के लिए की थी परिवार से बगावत, दूसरी शादी में रखी थी ये अजब शर्त

Shammi Kapoor के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी फिल्मों से अलग निजी जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Updated on: October 21, 2023 7:53 IST
Shammi Kapoor Birthday- India TV Hindi
Image Source : X Shammi Kapoor Birthday

नई दिल्लीः बॉलीवुड की बात निकले और कपूर खानदान का जिक्र न हो यह कहां ही संभव है, इस परिवार ने देश को कई सितारे दिए हैं और सब एक से बढ़कर एक हैं। इसी परिवार के एक सितारे ने बॉलीवुड में रोमकॉम की शुरुआत की थी, जिसने खूब उचक कूदकर गानों पर डांस किया और कभी अपनी एनर्जी से देखने वालों को भी नाचने पर मजबूर किया तो कभी नीली आंखों से प्यार का ऐसा इजहार किया कि लोग इनके दीवाने हो गए। हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड से दुखी, गरीब और सीरियस हीरोज की इमेज को मस्त, मजाकिया, डांसर और लड़कियों से मीठी मीठी बातें करने वाला हीरो बनाने वाले शम्मी कपूर की। आज शम्मी कपूर का जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको उन की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। 

परिवार से बगावत करके की थी शादी

शम्मी कपूर को अपने साथ काम करने वालीं फिल्म एक्ट्रेस और फिल्ममेकर गीता बाली से प्यार हुआ। लेकिन पिता पृथ्वीराज कपूर को यह मंजूर नहीं था कि सिनेमा में काम करने वाली लड़की उनकी बहू बने। तब शम्मी कपूर ने परिवार के खिलाफ जाकर गीता बाली से शादी की थी। लेकिन किस्मत को यह लव स्टोरी मंजूर नहीं थी, साल 1965 में महामारी चेचक ने गीता की जान ले ली। गीता की मौत से शम्मी कपूर सदमे में चले गए। वह काफी दुखी रहने लगे थे। तब घरवालों ने शम्मी को दूसरी शादी करने के लिए मनाया था। 

दूसरी शादी के लिए रखी ये शर्त

शम्मी कपूर अपने दिल से गीता बाली को भुला नहीं सके लेकिन परिवार वालों ने उन्हें बच्चों को मां मिलने की बात कहकर शादी के लिए मनाया। शम्मी शादी के लिए राजी तो हो गए लेकिन उन्होंने एक काफी अजीब और कठिन शर्त रखी थी। उन्होंने अपनी होने वाली दूसरी पत्नी नीला देवी से यह वादा लिया था कि वह पूरे जीवन उनके और गीता के बच्चों को अपना मानेंगी और कभी भी खुद के बच्चों को जन्म नहीं देंगी। नीला देवी ने शम्मी की इस शर्त को माना भी और पूरे जीवन निभाया भी। 

ये हैं शम्मी कपूर की यादगार फिल्में

शम्मी कपूर ने अपने जीवन के अंतिम समय भी स्क्रीन पर काम किया। उनकी अंतिम फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई, रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' है।  उन्होंने अपनी जवानी के दिनों में 'जंगली', 'तीसरी मंजिल', 'प्रिंस' और 'राजकुमार' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीता। वहीं 'प्रेम रोग' और 'विधाता ' में उनके साइड रोल यादगार हैं। 

अमिताभ बच्चन होते वायुसेना में पायलट, लेकिन इस वजह से टूटा सपना और बन गए बॉलीवुड के महानायक

Aarya 3 के एसपी खान के विकास कुमार ने किया बड़ा खुलासा, कई बार पुलिस अफसर बनकर भी कभी नहीं पहनी वर्दी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement