Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म से बनीं स्टार, 'शरारा गर्ल' बन बॉलीवुड पर किया राज

ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म से बनीं स्टार, 'शरारा गर्ल' बन बॉलीवुड पर किया राज

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। आज बॉलीवुड की 'शरारा गर्ल' 2 फरवरी को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 02, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 02, 2025 6:00 IST
Shamita Shetty
Image Source : INSTAGRAM शमिता शेट्टी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों के अलावा रियलिटी शोज में भी काम किया है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अलावा लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। शमिता शेट्टी काफी सालों से पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी अपटेड अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। खास बात ये हैं कि एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और डांस के साथ-साथ अपने फैशन सेंस से भी लोगों को अपना दीवान बना देती हैं। बॉलीवुड की 'शरारा गर्ल' आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी।

ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद छोड़ी एक्टिंग

90 के दशक में एंट्री कर शमिता शेट्टी ने धमाका कर दिया और आज भी अपने यादगार किरदारों के कारण लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। एक्ट्रेस शमिता ने एक्टिंग की दुनिया में शाहरुख खान की फिल्म से कदम रखा था। एक्ट्रेस ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से इंडस्ट्री में एंट्री की थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्हें आइटम सॉन्ग में उनके बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता है। वहीं साल 2008 में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। हालांकि, कुछ सालों बाद शमिता सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आईं।

टीवी-बॉलीवुड पर किया राज

शमिता शेट्टी एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्हें फिल्म 'मोहब्बतें' के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर - फीमेल के लिए IIFA अवार्ड भी मिला है। उन्होंने 'बेवफा' (2005), 'ज़हर' (2005) और 'कैश' (2007) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। करियर में उतार-चढ़ाव के बाद, शमिता कई टेलीविजन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (2015), 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' (2019) और 'बिग बॉस' में दिखाई दीं। बता दें कि शमिता शेट्टी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करतीं बल्कि वह एक बिजनेसवुमेन भी है। एक्ट्रेस ने इंटीरियर डिजाइनिंग में पढ़ाई की है। वह एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी गोल्डन लीफ की मालकिन हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement