Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बहुत महंगा है अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी का छोटू सा स्टार बैग, कीमत सुनकर लगेगा धक्का!

बहुत महंगा है अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी का छोटू सा स्टार बैग, कीमत सुनकर लगेगा धक्का!

'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' फेम शालिनी पासी इस शो के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। शो के दौरान बॉलीवुड वाइव्स के बीच भी शालिनी पासी के जमकर चर्चे थे और अब शो के बाद भी उनके चर्चों में कमी नहीं आई है। अब वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 16, 2024 22:56 IST, Updated : Nov 16, 2024 22:56 IST
Shalini Passi
Image Source : INSTAGRAM शालिनी पासी के बैग पर टिकीं निगाहें।

दिल्ली की सोशलाइट शालिनी पासी अपनी आर्टिस्टिक लाइफस्टाइल जीवनशैली और लार्जर दैन लाइफ पार्टियों के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों शालिनी पासी के खूब चर्चे हो रहे हैं, जिसकी कई वजहें हैं। पहला तो नेटफ्लिक्स का शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' और दूसरा उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल। शो के दौरान भी शालिनी पासी की लग्जरी लाइफस्टाइल देखने को मिली थी और अब शो के बाद भी उनकी आलीशान लाइफस्टाइल लोगों को हैरान कर रही है। करोड़पति बिजनेसमैन और पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी अब अपने बैग्स को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

फिर शालिनी पासी के बैग पर टिकीं सबकी निगाहें

हाल ही में आर्ट मुंबई ओपनिंग पार्टी में शिरकत करते हुए शालिनी पासी ने जबरदस्त अवतार दिखाया। इस पार्टी में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और अपना फैशनेबल अंदाज दिखाया। गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, सीमा सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे, तमन्ना भाटिया, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, ओरी, वेदांग रैना, कुशा कपिला जैसे सितारे शामिल थे। लेकिन, इस दौरान लोगों की नजरें जिन पर जा टिकीं वह थीं शालिनी पासी।

शालिनी के बैग की कीमत

शालिनी पासी जो अपने जबरदस्त बैग कलेक्शन के लिए जानी जाती हैं इस बार भी अपने नए बैग से सबको हैरान करने में कामयाब रहीं। उन्होंने इवेंट के दौरान जूडिथ लीबर स्वारोवस्की बैग कैरी किया था। जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गईं। कीमत की बात की जाए तो इस जूडिथ लीबर स्वारोवस्की बैग की कीमत जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। वेबसाइट के अनुसार इस बैग की कीमत 4,800 अमेरिकी डॉलर है, जिसे भारतीय रूपयों में कन्वर्ट किया जाए तो ये 4,05,493 होंगे।

शालिनी पासी का लुक

शालिनी पासी ने सीक्वीन ब्लैक ब्रालेट, मैचिंग थाई-हाई स्लिट स्कर्ट और डैनिम जैकेट के साथ ये बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। जूडिथ लीबर बैग के अलावा, शालिनी ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए स्टार-आकार की हेयर एक्सेसरीज, मैचिंग इयररिंग्स, एक चोकर नेकलेस, स्टैक्ड डायमंड कंगन और क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड वैलेंटिनो पंप चुने और अपनी जानी-पहचानी हेयरस्टाइल में नजर आईं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail