Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख-गौरी से सालों पुराना है शालिनी पासी का नाता, बताया खान फैमिली से कैसे जुड़ा है कनेक्शन

शाहरुख-गौरी से सालों पुराना है शालिनी पासी का नाता, बताया खान फैमिली से कैसे जुड़ा है कनेक्शन

शालिनी पासी अपने ओटीटी डेब्यू के साथ ही सुर्खियों में आ गई हैं और अब लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपने शो के दौरान शालिनी शाहरुख खान के परिवार के साथ अपनी केमेस्ट्री के बारे में भी बात करती नजर आई थीं, जिस पर अब उन्होंने फिर बात की है। उन्होंने अब बताया है कि पासी फैमिली और खान फैमिली के तार आपस में कैसे जुड़े हैं

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 30, 2024 11:05 IST, Updated : Nov 30, 2024 11:05 IST
Shalini Passi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख-गौरी के साथ संजय पासी

'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में अपने डेब्यू के दौरान शालिनी पासी काफी चर्चा में रहीं। इस शो में शालिनी शाहरुख खान और गौरी खान के साथ अपने रिश्तों के बारे में भी बात करती दिखी थीं। शालिनी ने बताया कि वह खान फैमिली के काफी करीब हैं। जब गौरी खान की एक पार्टी में शालिनी पहुंची थीं, तब उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख-गौरी के क्लोज सर्कल में आती हैं और वह उनके छो से छोटे फंक्शन का भी हिस्सा होती हैं। क्योंकि वे परिवार की तरह हैं। इसके बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि शालिनी और उनके पति संजय पासी शाहरुख और गौरी को कैसे जानते हैं।

खान फैमिली से क्या है पासी परिवार का कनेक्शन?

इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए शालिनी पासी ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर खान फैमिली से उनका क्या नाता है। शालिनी ने इस बारे में बात कते हुए कहा- ''मेरे पति और गौरी दिल्ली में पड़ोसी थे। संजय गौरी के परिवार के बहुत करीब हैं। वह गौरी की मां के लिए बेटे की तरह हैं। शाहरुख और मेरे पति एक साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ते थे। फिर रॉबिन और आर्यन भी एक साथ यूनिवर्सिटी गए।"

दिल्ली जाने पर अपने दोस्तों से मिलती हैं गौरी खान

इससे पहले, एक अन्य बातचीत में शालिनी ने कहा था- ''गौरी, दिल्ली से हैं और उनके पिता आर्मी में थे, जिसके चलते उनमें जमीन से जुड़े रहने का अद्भुत गुण है। हमारी इंडस्ट्री में इसे बनाए रखना दुर्लभ है। गौरी एक बहुत ही ठोस इंसान हैं, चाहे बात उनके परिवार की हो या उनके दोस्तों की। जब भी वह दिल्ली आती है, तो अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों से मिलने और उनके साथ समय बिताने की हमेशा कोशिश करती हैं। उन्हें और उनके पूरे परिवार को जानना वास्तव में खुशी की बात है।"

गौरी खान ने की थी तारीफ

शालिनी पासी ने यह भी खुलासा किया कि गौरी खान ने उनके डेब्यू पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था- 'सबसे खास प्रतिक्रिया गौरी की ओर से मिली थी। जब मैं मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी से ठीक पहले बॉम्बे पहुंची थी, तब उन्होंने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने ये देखा, यह अद्भुत है। आप अविश्वसनीय हैं। वह वास्तव में मेरे लिए चिंतित थीं। जब उन्होंने मुझे बताया कि शो उन्हें कितना पसंद आया, इसने मेरे दिल को छू लिया, गौरी मुझे बाकी लोगों से बेहतर जानती हैं, इसलिए उनसे यह सुनना बहुत खास था।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement