भारतीय कलाकारों को सरहद पार भी काफी पसंद किया जाता। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारतीय सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग। हिंदी फिल्मों के लिए पाकिस्तान बड़ा बाजार है। भारत की फिल्में पाकिस्तान में भी काफी कमाई करती हैं। भारत-पाकिस्तान विवाद को देखते हुए अब भले पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगा हो लेकिन पहले भारतीय एक्टर्स और पाकिस्तानी एक्टर्स सरहद पार भी काम किया करते थे। बीते कई सालों से दोनों देशों के बीच पैदा हुई बड़ी दरार ने कलाकारों के लिए भी मुश्किलें पैदा कीं। इस बीच कई भारतीय फिल्मों पर पाकिस्तान में बैन भी लगा दिया गया। कई ऐसी फिल्में जो भारत-पाक मुद्दे पर भारत का पक्ष रखती हैं, उन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया जाता है। वहीं कई फिल्में बोल्ड कंटेट के चलते भी पाकिस्तान में बैन हुई हैं। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों की फिल्में भी शामिल हैं।
बैन के बाद भी पाकिस्तान में देखी जाती हैं बॉलीवुड फिल्में
कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें बैन करने के बाद भी पाकिस्तानी दर्शक कैसे न कैसे देख ही लेते हैं। जी हां, कई भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में छुप-छिपाकर देखा जाता है। एक तरफ इन पर बैन है, वहीं कई दर्शक इन्हें वीपीएन के जरिए देख लेते हैं तो कई ऐसे होते हैं जो इन्हें गैर कानूनी साइट्स से डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसी भी फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें बैन होने के बाद भी पाकिस्तानी दर्शकों ने देखा है। इन फिल्मों को लेकर पाकिस्तान में काफी चर्चा भी रही है। यहां देखें लिस्ट-
'जब तक है जान'
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब तक है जान' साल 2012 में रिलीज हुई। शाहरुख खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में थे। इसी के चलते इस फिल्म को बैन किया गया, लेकिन शाहरुख खान की पाकिस्तान में भी काफी फैन फॉलोइंग है जिसके चलते इस फिल्म को लोगों ने बैन के बावजूद भी छिप-छिपाकर देखा।
'द दर्टी पिक्चर'
विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर की 'द दर्टी पिक्चर' को भी पाकिस्तान में बैन किया गया। सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को बोल्ड कंटेट करार देकर बैन कर दिया गया था, लेकिन कई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि इस फिल्म को लोगों ने गैर कानूनी साइट्स से डाउनलोड कर के खूब देखा।
'एक था टाइगर'
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' भी बैन थी। सलमान खान भारतीय स्पाई और कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी स्पाई के रोल में थी। इस फिल्म में भारत को पाकिस्तान से धोखा मिलता है। यही वजह रही कि इस फिल्म को बैन किया गया। सलमान के पाकिस्तानी फैन्स ने इस फिल्म को देखने से भी कोई परहेज नहीं किया।
'पैडमैन'
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर 'पैडमैन' भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। फिल्म सामाजिक मुद्दे को उठाती है। इस फिल्म को भी पाकिस्तान में गलत ठहराया गया और कहा गया कि मेनसुरेशन के मुद्दे पर खुलेआम बात नहीं की जा सकती। ये फिल्म बैन हो गई, लेकिन इसे भी छुप-छुपाकर दर्शकों ने देखा।
'दिल्ली बेली'
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी उनके भांजे इमरान खान की इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। इस फिल्म को बैन करने की वजब इसमें इस्तेमाल की गई गालियां थीं। पाकिस्तान में इस फिल्म को भी काफी देखा गया।
'गदर'
भारत पाकिस्तान विभाजन को 'गदर' ने शानदार तरीके से दिखाया। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म आइकॉनिक कहलाई। फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया, लेकिन कहा जाता है कि इस फिल्म को पाकिस्तान में काफी देखा गया और कई पाकिस्तानी लोगों ने इस सपोर्ट भी किया।
'रईस'
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान लीड रोल में थीं। इस फिल्म को भी बाद में काफी देखा गया और लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा भी रही। माहिरा खान ने भी इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान में काफी बात कीं।
'ऐ दिल है मुश्किल'
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रणबीर कपूर, फवाद खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। वैसे इसी फिल्म के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में भी बैन लगा। इस फिल्म की रिलीज के दौरान भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हुए थे। वैसे इस फिल्म को भी पाकिस्तानी दर्शकों ने छिप-छिपाकर देख ही लिया था।