Highlights
- शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं।
- खबरें हैं कि इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी नज़र आएंगे।
- यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह खान यानी की शाहरुख खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के टीजर ने ही दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है. इस फिल्म को तमिल निर्देशक अरुण कुमार यानी एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही एटली ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में उनके साथ पर साउथ सुपरस्टार थलापति विजय और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान नज़र आ रहे हैं. बस, यहीं से यह चर्चा शुरू हो गई कि ‘जवान’ में विजय खास किरदार में दिख सकते हैं।
एटली कुमार ने शेयर की तस्वीर
एटली कुमार ने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस फोटो में वे बीच में खड़े हैं और उनके एक तरफ शाहरुख खान तो दूसरी तरफ थलापति विजय खड़े हैं। तीनों ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। ये फोटो शेयर करते हुए एटली ने लिखा, ‘’अपने बर्थडे पर मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं। मेरा अब तक सबसे अच्छा बर्थडे मेरे पिलर्स के साथ। जैसे ही एटली ने यह पोस्ट शेयर की फैंस के बीच हलचल मच गई। सभी यह पूछने लगे कि क्या शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ में थलापति विजय भी नजर आएंगे। फिलहाल एटली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि थलापति विजय फिल्म में एक खास रोल में दिख सकते हैं।
अहम किरदार में नज़र आ सकते हैं विजय सेतुपति
मीडिया सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति बेहद ख़ास किरदार में नज़र आएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति ने लभगभ 21 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।
Nayanthara: नयनतारा संग विग्नेश शिवन ने शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस को दी ये बड़ी खुशखबरी
ख़ुशी से झूमे फैंस
बॉलीवुड के बादशाह खान और साउथ के सुपरस्टार विजय को एक साथ देखकर फैंस ख़ुशी से झूम उठे। यूज़र्स ने कमेंट करते हुए कहा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। वहीँ एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म का अब बेसब्री से इंतज़ार है।
बता दें कि फिल्म ‘जवान’ को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म 2 जून 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।