Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के लिए अपनाया था 'जवान' में ये धांसू लुक, किंग खान की एटली ने की जमकर तारीफ

शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के लिए अपनाया था 'जवान' में ये धांसू लुक, किंग खान की एटली ने की जमकर तारीफ

शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में 'जवान' की सक्सेस मीट हुई जहां दीपिका पादुकोण भी नजर आईं। इस मीट के दौरान बहुत सारे खुलासे हुए। जहां एटली से लेकर बॉलीवुड के किंग खान तक ने इस फिल्म से जुड़ी कई बातें अपने फैंस के साथ शेयर की।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 16, 2023 11:19 IST, Updated : Sep 16, 2023 11:33 IST
Shahrukh Khan Abram Khan Jawan Atlee srk deepika padukone
Image Source : INSTAGRAM Shahrukh Khan

Jawan Press Meet: शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई कर रही है और फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी बना डाला है। वहीं हाल ही में मुंबई में फिल्म 'जवान' की सक्सेस मीट हुई थी, जहां दीपिका पादुकोण से लेकर एटली सहित फिल्म में नजर आए स्टार्स भी इस मीट में शामिल हुए थे। इस सक्सेस मीट में फिल्म और स्टार कास्ट को लेकर कई खुलासे हुए है, जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। इस मीट में शाहरुख खान ने अपने लुक को लेकर खुलासा किया तो वहीं दूसरी ओर एटली ने भी कई शानदार किस्से सबके साथ शेयर किए है। 

जवान की प्रेस कांफ्रेंस में हुआ धमाका 

जनवरी में 'पठान'सितंबर में 'जवान' शाहरुख खान का तो कोई तोड़ नहीं है। 'जवान' ने 9 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 'जवान' को हर दिन फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसी बीच शाहरुख खान ने मुंबई में शुक्रवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस रखी, जिसमें शाहरुख खान ने दिल खोलकर बात की। इस मौके पर दीपिका पादुकोण, फिल्म के निर्देशक एटली, विजयसेतुपति, फिल्म की गर्ल गैंग यानी रिद्धि डोगरा, आलिया, लहेर, सान्या मल्होत्रा सब ने प्रेस कांफ्रेंस ज्वाइन की। बस इस प्रेस कांफ्रेंस में नयनतारा नहीं आ पाईं, लेकिन उन्होंने फैंस और को स्टार्स के लिए संदेश भिजवाया। इस फिल्म के सिंगर्स यानी अनिरुद्ध और राजाकुमारी ने भी धमाकेदार परफॉमेंस दिया।

एटली ने शाहरुख खान के लिए कही बड़ी बात
किंग खान ने सबसे पहले सभी फैंस, मीडिया और उनसे जुड़े सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की वे साउथ इंडस्ट्री के लोगों के फैन हैं और हमेशा से उनके साथ काम करने की इच्छा थी। वहीं उन्होंने अपने लुक और स्टार कास्ट को लेकर भी बातें की है। इसी बीच फिल्म के निर्देशक एटली ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ भी की। एटली कहते हैं की, 'शाहरुख खान के जैसी दरियादिली और कहीं नहीं है उन्होंने एडिटर को और मुझे भी कहा था कि मेरे सीन्स काट देना, लेकिन लड़कियों की ओर विजय सेतुपति सर के सीन्स नहीं काटना।' आगे एटली कहते हैं की, 'ये फिल्म मेरी तरफ से शाहरुख खान सर को लव लेटर है।'

कैसे फूल बन गई थीं दीपिका पादुकोण?
दीपिका पादुकोण ने बताया की वे फूल बनाई गई थीं,'मूवी में मेरा इंपोर्टेंट रोल है मैंने फिल्म में अपने रोल के लेंथ को देखकर हां नहीं किया था बल्कि फिल्म क्या संदेश देगी लोगों को यह सोच के और शाहरुख खान के लिए किया।' शाहरुख खान कहते हैं की उन्हें नहीं लग रहा था की दीपिका मां की भुमिका निभाएंगी, लेकिन पूजा ददलानी ने दीपिका से बात की ओर दीपिका ने उन्हें तुरंत ही हां कह दिया।'

बेटे अब्राहम के लिए अपनाया ये लुक
शाहरुख खान ने बताया की उनके बच्चों ने उन्हें कहा की, 'हम जानते हैं की आपकी फिल्में हिट जाती हैं लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं। अबराम को पता है आप स्टार हो, लेकिन उसे एहसास नहीं है। तो आप मेहनत से काम करिए उसे अहसास होगा वो आपको और रिस्पेक्ट तथा प्यार देगा। लोग भी आपसे और भी ज्यादा प्यार करेंगे।' इसलिए इस पिल्अंम में किंग खान ने अपने बेटे के लिए बॉस लुक अपनाया था। अंत में किंग खान ने एक बार फिर से सभी को धन्यवाद किया और सभी लोगों के साथ एक बार फिर अपने गानों पर नाचें और लोगों को सक्सेस पार्टी देने की भी बात कही।

Priya Mishra - input

ये भी पढ़ें-

Jawan Event : 'जवान' के सक्सेस इवेंट में नयनतारा के न होने पर गुस्साए फैंस, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना तो भोजपुरी इंडस्ट्री में इन एक्टर्स ने लड़की बन लूटी लाइमलाइट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement