फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म 'पठान' ने रविवार को 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। हाल ही में शाहरुख खान का पहला रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं किंग खान ने क्या कहा? मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता शाहरुख खान ने कहा फिल्म 'पठान' का समर्थन करने के लिए हम आप सभी दर्शकों और मीडिया के बहुत आभारी हैं। बावजूद इसके कि ऐसी चीजें हो सकती थी जो फिल्म की रिलीज को रोक सकती थी।
शाहरुख खान ने कहा कई बार हमें लोगों को फोन करना पड़ता था और उनसे कहना पड़ता था कि कृपया हमें अपनी फिल्म शांति से रिलीज करने दें। फिल्म देखना और फिल्म बनाना प्यार का अनुभव है और मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों के लिए इस फिल्म 'पठान' को रिलीज करने में हमारी मदद की।
कुछ दिनों पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शाहरुख खान को लेकर एक बयान दिया था, उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा था कि 'कौन शाहरुख खान ?' जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि मुझे शनिवार-रविवार रात 2 बजे शाहरुख खान ने फोन किया था। वे गुवाहाटी के नरेंगी हॉल में होने वाली 'पठान' की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान थे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो। शाहरुख खान की 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म पठान में शाहरुख खान 'पठान' नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है।