Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने 'जीरो' के बाद ब्रेक लेने पर बताई असली वजह, कहा- 'मैं थोड़ा सा अपने आप से...'

शाहरुख खान ने 'जीरो' के बाद ब्रेक लेने पर बताई असली वजह, कहा- 'मैं थोड़ा सा अपने आप से...'

इस साल शाहरुख खान की तीन फिल्में 'डंकी', 'जवान' और 'पठान' रिलीज हुईं। इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' के बाद अपने करियर से ब्रेक लेने की असली वजह का खुलासा किया है। लोगों के बीच किंग खान की फिल्म 'डंकी' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 23, 2023 18:06 IST, Updated : Dec 23, 2023 18:07 IST
Shah rukh Khan, film Dunki, Film zero
Image Source : X शाहरुख खान ने करियर ब्रेक की बताई असली वजह

2023 शाहरुख खान के लिए बेहद खास रहा है। फिल्म 'डंकी', 'जवान' और 'पठान' रिलीज के साथ किंग खान ने एक बार फिर धमाकेदार कमबैक कर साबित कर दिया है कि वह इसलिए ही बॉलीवुड के बादशाह हैं। साल की शुरुआत 'पठान' से हुई, फिर 'जवान' और आखिरी रिलीज 'डंकी' थी। शाहरुख खान इन सभी फिल्मों की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इन फिल्मों की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने लगभग 4 साल का लंबा ब्रेक लिया था। फिल्म 'डंकी' के बाद शाहरुख खान ने अपने करियर ब्रेक की असली वजह अब बता दी है।

शाहरुख खान ने करियर ब्रेक पर किया खुलासा

हाल ही में न्यूज 18 इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से 4 साल का लंबा ब्रेक लेने के बारे में पूछा गया, जिस पर किंग खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने कभी भी 4 साल का लंबा ब्रेक नहीं लिया। ईमानदारी से कहूं तो एक डेढ़ साल तक मैंने सोचा- मैं थोड़ा सा अपने आप से दूर हो गया। एक एक्टर कोो अपने करियर से दूर नहीं रहना चाहिए और ये बहुत जरूरी है। मैं बस अपने साथ रहना चाहता था। हालांकि मैं 6-8 महीने तक घर बैठा रहा, क्योंकि उस समय मैंने कोई फिल्म भी साइन नहीं की थी और मैं फिल्में तुरंत साइन नहीं करता।'

शाहरुख खान ने बताया इसलिए बढ़ गया ब्रेक

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बैठकर आराम करना चाहता था। मुझे लगता है कि मैं एक साल तक बैठा रहा और फिर महामारी आ गई, जिससे ब्रेक 2.5 साल से 4 साल तक हो गया, लेकिन कोई सचेत प्रयास या विचार प्रक्रिया नहीं थी। लेकिन हां, उस दौरान मैंने बहुत सारी फिल्में देखीं। हर तरह की फिल्में। मुझे ऐसा करने का समय कम ही मिलता है। फिर मैंने सोचा, कुछ फिल्में हैं जो मुझे पसंद नहीं हैं, लेकिन जनता उन्हें पसंद करती है, शायद मुझे उस तरह की फिल्में करनी चाहिए। मैं बहुत खुश हूं कि इस साल मैं इतना मनोरंजन कर पाया। किंग खान हंसते हुए कहते हैं कि 'डंकी' के साथ अपने मनोरंजक साल का अंत करना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इतना एंटरटेन करने की मैं फिर से 2-4 साल का ब्रेक ले लूंगा।'

फिल्म 'डंकी' के बारे में खास बातें

'डंकी' राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की एक साथ पहली फिल्म है। निर्देशक ने यह बताया है कि फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है। 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है।

ये भी पढ़ें:

तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन पत्नी को लेकर किया खुलासा, बताया एनिमल के सेट पर कैसे रहती थीं रश्मिका मंदाना

'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' ओटीटी पर हुई रिलीज, सस्पेंस थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी की बिगड़ी तबीयत, ऑनस्क्रीन मां ने दी हेल्थ अपडेट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement