Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'भूल भुलैया 3' में हुआ वो जिसकी नहीं थी उम्मीद, थिएटर पहुंचे फैंस को दिखा 'जवान'

'भूल भुलैया 3' में हुआ वो जिसकी नहीं थी उम्मीद, थिएटर पहुंचे फैंस को दिखा 'जवान'

'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में लोगों को उम्मीद से इतर कुछ ऐसा देखने को मिला कि वो उत्साहित हो गए। फिल्म मेकर्स ने हंसी के साथ जवान' का तड़का लगाया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 01, 2024 17:10 IST, Updated : Nov 01, 2024 17:10 IST
Shah Rukh Khan, Kartik Aaryan, Bhool Bhulaiyaa 3
Image Source : INSTAGRAM 'भूल भुलैया 3' में दिखा 'जवान'।

दिवाली पर बॉलीवुड प्रेमियों के लिए सिनेमाई धमाका हुआ है, जिसमें 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका मुकाबला पावर-पैक 'सिंघम अगेन' से है। कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा की अपनी भूमिका को फिर से निभाया है। विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और त्रिप्ति डिमरी टीम में शामिल हुई हैं। दर्शकों को भूतिया ट्विस्ट के साथ खूब हंसी के डोज मिलने वाले हैं। लोगों को पहले से ही हंसी का तड़का मिलने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म में वो भी दिखा जिसकी उम्मीद नहीं की गई थी। ये एक पैरोडी कैमियो था, जिसने लोगों को उत्साहित कर दिया। इस फिल्म में शाहरुख खान के 'जवान' वाले किरदार को दिखाया गया है, ये एक मजेदार प्रस्तुति है। 

कैसा है शाहरुख का पैरोडी रोल

'सिंघम अगेन' ने बॉलीवुड में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें कई स्टार कैमियो देखने को मिले। रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान जैसे सितारों के केमियो ने समा बांध दिया। वहीं 'भूल भुलैया 3' ने भी अपना तुरुप का पत्ता अलग तरीके से खेला है। एक सीन में ने दर्शकों को चौंका दिया। जी हां, कार्तिक का बदला 'जवान' के पट्टीधारी शाहरुख खान वाले किरदार से होता है। इस मुकाबले में कार्तिक आर्यन की जीत होती है, लेकिन ये सीन खूब हंसाता है। अब अगर आप सोचें की शाहरुख खान का चेहरा तो दिखा नहीं तो उनका कैमियो कैसा? अरे तो आपको बताते हैं, कि ये पट्टीधारी भूट शाहरुख की तरह स्लो मोशम में चलता है और शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टाइल से लेकर वन लाइनर्स भी बोलता है। बस इसमें एक कॉमिक ट्विस्ट है। 

लोगों का रिएक्शन

एक शख्स ने इस सीन की झलक दिखाते हुए लिखा, 'उन्होंने जवान में शाहरुख के एंट्री सीन की पैरोडी की।' एक और शख्स ने लिखा, 'Bhool Bhulaiya 3 में जवान, क्या सीन था, मजा आ गया'। वहीं एक और शख्स ने लिखा, ''भूल भुलैया 3' में जवान का कैमियो।' एक और यूजर ने लिखा, 'अरे ये क्या देख लिया मैंने, भूल भुलैया में जवान?' एक और यूजर ने इस बारे में बात करते हुए लिखा, 'शाहरुख खान आप इतने बड़े हैं कि एक्स, वाई, जेड सितारों का कैमियो कोई पूछ नहीं रहा और आप सभी पर भारी पड़ रहे हैं।'

ये हैं फिल्म में लीड किरदार

बता दें, शाहरुख खान फिल्म में नहीं, बल्कि उनकी फिल्म 'जवान' वाले किरदार का एक पैरोडी तैयार किया गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। माधुरी और विद्या बालन मंजोलिका के किरदार में हैं। तृप्ती डिमरी लीड एक्ट्रेस हैं। राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कल्सेकर भी अहम किरदार में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement