Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि, गेट वे ऑफ इंडिया में चल रहे कार्यक्रम में पहुंचे

शाहरुख खान ने दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि, गेट वे ऑफ इंडिया में चल रहे कार्यक्रम में पहुंचे

शाहरुख खान आज 26/11 मुंबई हमले की 15वीं बरसी के मौके पर देश के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 26, 2023 22:12 IST, Updated : Nov 26, 2023 22:12 IST
Shah Rukh Khan
Image Source : X Shah Rukh Khan

नई दिल्लीः जब होटल ताज पर हमला हुआ और आतंकवादियों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया उस घटना को याद करके आज भी हर भारतीय का खून खौल उठता है और आंखें नम हो जाती हैं। आज 26/11 मुंबई हमले की 15वीं बरसी है। इस घटना की भयावहता हर मुंबईवासी और भारतवासियों की यादों में ताजा है। न्यूयॉर्क में ट्विन टावर हमले के अलावा, मुंबई हमले जैसा इतना बड़ा सुरक्षा उल्लंघन दुनिया में कहीं भी नहीं हुआ है। इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों और गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज गेट वे ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी शिरकत की। 

166 लोगों की गई थी जान 

26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते दक्षिण मुंबई में घुसपैठ की और शहर में कई स्थानों पर हमले किए। पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हमले में 166 लोगों की जान चली गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। देखिए ये वीडियो...

वैश्विक शांति के लिए हो रहा आयोजन

अमृता फड़नवीस के साथ दिव्यज फाउंडेशन ने गेटवे ऑफ इंडिया पर वैश्विक शांति सम्मान को आयोजित किया है। जिसमें 26/11 के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शाहरुख खान और अन्य सेलेब्स मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे शाहरुख खान काले सूट में नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए, अमृता फड़नवीस ने पहले एक बयान में कहा था, "वैश्विक शांति सम्मान उन लोगों की निस्वार्थता और बहादुरी को स्वीकार करने का हमारा तरीका है जो शांति के लिए मजबूती से खड़े थे और साथ ही मुंबई की लचीलापन जिसने हमें एक साथ रखा।"

इन्हें भी पढ़ेंः 'एनिमल' का ट्रेलर देखकर फूल गईं सांसें? अब फिल्म में मिलेगा रणबीर कपूर के 18 मिनट के लंबे एक्शन सीन का मजा

'बिग बॉस 17' में ओरी की बाद अब होगी अब्दु रोज़िक की एंट्री! खानजादी के सपोर्ट में लिखी पोस्ट, दिया बड़ा हिंट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement