Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. झारखंड से आया फैन, 95 दिनों तक मन्नत के बाहर करता रहा इंतजार, फिर शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज

झारखंड से आया फैन, 95 दिनों तक मन्नत के बाहर करता रहा इंतजार, फिर शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज

झारखंड से आया एक फैन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से मिलना चाहता था और 95 दिनों से भी ज्यादा समय तक उनके मुंबई स्थित आवास मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा। फिर जो हुआ उसके बाद उस शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 05, 2024 13:34 IST, Updated : Nov 05, 2024 13:34 IST
Shah rukh khan
Image Source : INSTAGRAM फैन के साथ शाहरुख खान।

अभिनेता शाहरुख खान के घर के बाहर हमेशा ही भीड़ देखने को मिलती है। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनके घर के बाहर पहुंचते हैं। कई दीवाने फैंस कई दिनों तक एक्टर के घर के बाहर ही उनका इंतजार भी करते हैं। ठीक ऐसा ही वाक्या हुआ है। इस बार एक शख्स बीते 95 दिनों से मुंबई में उनके घर मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा। ये शख्स झारखंड का रहने वाला है। इसका नाम शेख मोहम्मद अंसारी है। अब इस फैन का सपना सच हो गया है। शाहरुख ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक जुटे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से किंग खान प्रशंसकों के सामने नहीं आए, बल्कि अपनी छत से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। हालांकि, एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने हार्डकोर फैन्स से मुलाकात की। जी हां! शाहरुख ने आखिरकार झारखंड के अपने प्रशंसक शेख मोहम्मद अंसारी से भी मुलाकात की।

किंग खान से हो ही गई मुलाकात

शेख मोहम्मद अंसारी नाम का एक शख्स किंग खान से मिलने की उम्मीद में 95 दिनों तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा। जब इंस्टैंट बॉलीवुड ने उस शख्स से बात की तो पता चला कि उसने झारखंड में अपना कारोबार भी बंद कर दिया है और शाहरुख के घर के बाहर डेरा जमाए हुए है। शेख मोहम्मद ने कहा कि वह किंग खान का बहुत बड़ा फैन है और उनसे मिलकर ही वापस जाएगा। किंग खान ने उसकी चाहत सुन ली और उसकी इच्छा पूरी भी कर दी। दोनों की साथ में तस्वीर भी अब सामने आ गई है। 

ऐसी रही शाहरुख से मुलाकात

शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' में एक डायलॉग है, 'अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश करती है।' शेख मोहम्मद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कई दिनों तक उन्हें वहां देखने के बाद मीडिया की नजर उन पर पड़ी। फिर उनकी कहानी सोशल मीडिया और टीवी पर चलने लगी। फिर क्या था, शाहरुख तक खबर पहुंची तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर उनसे फोन करके बात की और तस्वीर भी खिंचवाई।

शाहरुख ने पूरी किया सपना

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने शेख मोहम्मद और किंग खान की एक तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'किंग खान उस फैन से मिले जो झारखंड से आया है और उनसे मिलने के लिए 95 दिनों से अधिक समय तक मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा। सच में अगर आप किसी चीज को पूरे दिल से चाहते हैं... शाहरुख ने उसका सपना पूरा कर दिया।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement