Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shah Rukh Khan को फैन की इस हरकत पर आया गुस्सा, बेटे ने ऐसे किया शांत, देखें VIDEO

Shah Rukh Khan को फैन की इस हरकत पर आया गुस्सा, बेटे ने ऐसे किया शांत, देखें VIDEO

Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैन की हरकत से काफी गुस्सा हो गए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 08, 2022 10:21 IST, Updated : Aug 08, 2022 10:25 IST
Shah Rukh Khan
Image Source : VIRAL BHAYANI Shah Rukh Khan

Highlights

  • SRK को आया फैन पर गुस्सा
  • जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Shah Rukh Khan Video: बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने कूल और मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग की हमेशा तारीफ होती है। लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान का एक फैन ऐसी हरकत करने लगा कि वह गुस्से से लाल हो गए। इस मौके पर उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने जो किया उसकी सब तारीफ कर रहे हैं। 

फैन ने की ऐसी हरकत 

मामला कुछ ऐसा है कि रविवार की शाम शाहरुख दोनों बेटों आर्यन और अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। बॉलीवुड सुपरस्टार और उनके बेटों को एक साथ फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया। इस स्टार फैमिली को देखकर पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने लगे। इसी बीच एक फैन ने आकर SRK के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की। इतना ही नहीं इस शख्स ने शाहरुख का हाथ भी पकड़ने की कोशिश की। एक अनजान इंसान की ऐसी हरकत पर शाहरुख को गुस्सा आया उन्होंने फैन को झटकते हुए अपना हाथ पीछे खींच लिया। देखिए ये वीडियो...

बेटे ने किया पापा को शांत 

अपने पापा को गुस्से में देखकर बेटे आर्यन ने काफी समझदारी दिखाई। इस मौके पर आर्यन अपने पिता शाहरुख को शांत किया। आर्यन के इस काम पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। साथ ही लोग शाहरुख के गुस्से को भी सही ठहरा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'लोग पर्सनल स्पेस का मतलब कब समझेंगे..? आप उन्हें उत्तेजित करते हैं और जब वह प्रतिक्रिया करतें हैं तो वह अपमानजनक हो जाता है। एक फैन के रूप में हमें अपनी सीमाएं भी समझनी चाहिए।' 

Pushpa स्टार को पसंद आई ये फिल्म, Allu Arjun ने दिल खोलकर की तारीफ

ऐसा है शाहरुख का लुक 

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें शाहरुख खान काले रंग की जैकेट के नीचे सफेद टी-शर्ट और बी ट्रैक पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आर्यन नीले रंग की टी-शर्ट और भूरे रंग की पैंट में और अबराम ने लाल रंग की ड्रेस में बहुत प्यारे दिख रहे हैं। 

Alia Bhatt Delivery due date: कब आएगा कपूर खानदान का नन्हा मेहमान? Alia Bhatt की डिलीवरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement