Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जुनैद खान-खुशी कपूर के 'लवयापा' से इंप्रेस हुए शाहरुख खान, की स्टारकिड्स की तारीफ, लिखी ये बात

जुनैद खान-खुशी कपूर के 'लवयापा' से इंप्रेस हुए शाहरुख खान, की स्टारकिड्स की तारीफ, लिखी ये बात

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज हुआ है, जिस पर बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स के इस गाने की जमकर तारीफ की। जुनैद-खुशी को लेकर शाहरुख ने क्या कहा, आईये जानते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 04, 2025 16:34 IST, Updated : Jan 04, 2025 16:34 IST
shah rukh khan
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने की 'लवयापा हो गया' की तारीफ

अद्वैत चंदन की अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' में एक नई जोड़ी नजर आने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। हाल ही में बिना बिना किसी प्रमोशन या अनाउंसमेंट के निर्माताओं ने जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर अपकमिंग ड्रामा का पहला गाना रिलीज हो गया। 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक 'लवयापा हो गया' मेकर्स द्वारा हाल ही में जारी किया गया, जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ये गाना यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस बीच बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का भी 'लवयापा हो गया' पर रिएक्शन चर्चा में है।

शाहरुख खान का 'लवयापा हो गया' पर रिएक्शन

जी हां, शाहरुख खान ने भी जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म के टाइटल ट्रैक पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है। किंग खान ने एक्स के जरिए 'लवयापा हो गया' पर रिएक्शन दिया और गाने की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक्स पर गाना शेयर किया है और इसी के साथ जुनैद खान और खुशी कपूर को उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर बधाई दी है।

शाहरुख खान का ट्वीट

'लवयापा हो गया' का वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा- 'यह गाना बहुत प्यारा है। जुनैद की तरह जेंटल। शुभकामनाएं खुशी। #Loveyapa जोड़ी और टीम को मेरा ढेर सारा प्यार।'

लवयापा में ये स्टार भी नजर आएंगे

अद्वैत चंदन की लवयापा में खुशी कपूर और जुनैद खान के अलावा राधिका सरथकुमार, योगी बाबू, सत्यराज, एजाज खान, अदनान सिद्दीकी, रवीना रवि, स्वाति वर्मा सहित और भी कई कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी एक यंग कपल के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनकी जिंदगी में तब बड़ा बदलाव आता है, जब वे अपना मोबाइल एक-दूसरे के साथ शेयर कर लेते हैं। इसके बाद कई कड़वी सच्चाईयां सामने आती हैं।

खुशी-जुनैद की दूसरी फिल्म

बता दें, 'द आर्चीज' के बाद ये खुशी कपूर की दूसरी फिल्म है और 'महाराज' के बाद जुनैद खान का भी ये दूसरा प्रोजेक्ट है। द आर्चीज के साथ खुशी कपूर के अलावा सुहाना खान, अगस्त्य नंदा जैसे स्टारकिड्स ने भी अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा फिल्म में वेदांग रैना भी अहम रोल में थे। वहीं महाराज में जुनैद खान के साथ शालिनी पांडे, जयदीप अहलावत और शरवरी वाघ जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में जुनैद खान के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement