Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन में खोल दिया राज, बताया अपनी पहली गर्लफ्रेंड का नाम

शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन में खोल दिया राज, बताया अपनी पहली गर्लफ्रेंड का नाम

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में से एक Shah Rukh Khan और गौरी खान की लव-स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में एक पार्टी के दौरान हुई थी।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 13, 2023 7:37 IST, Updated : Jan 13, 2023 7:40 IST
shah rukh khan
Image Source : INSTAGRAM/IAMSRK shah rukh khan

बॉलीवुड के रोमांस किंग Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में शाहरुख को जब भी काम से फुर्सत मिलती है वह ट्विटर पर #asksrk सेशन रखते हैं जहां वो अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। इस सेशन के दौरान शाहरुख के पास सवाल तो बहुत आते हैं लेकिन वह इनमें से कुछ के ही जवाब देते हैं। वैसे तो अब तक कई फैंस अजीब-अजीब सवाल भी पूछ चुके हैं लेकिन, कल के सेशन में शाहरुख खान से उनके एक फैन ने पहली गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल करते हुए उसका नाम पूछा। शाहरुख खान ने इस सवाल का जवाब जो दिया वो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Shehzada : कार्तिक आर्यन ने परेश रावल को मारा जोरदार तमाचा! एक्टर ने बताया इस सीन का सच

Shah Rukh Khan से सवाल करते हुए फैन ने लिखा, 'आपकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी?' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'मेरी वाइफ गौरी खान।' बता दें कि गौरी खान ही शाहरुख की पहली क्रश थीं और उनसे शादी करने के लिए एक्टर ने बहुत पापड़ बेले हैं। शाहरुख-गौरी की शादी 1991 में हुई थी। लेकिन, इससे पहले गौरी को मनाने में लंबा वक्त लगा था। शाहरुख ने 'आप की अदालत' में कहा था कि मेरा पहला क्रश गौरी थी। फेमस टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन के शो My Next Guest Needs No Introduction में शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने गौरी को ढूंढने के लिए बहुत मेहनत की थी। 

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' के घर में होगी भारती सिंह की धमाकेदार एंट्री, गोला को संभालेंगे सलमान खान

आज के समय में गौरी खान और शाहरुख की लव स्टोरी काफी फेमस है लेकिन जब दोनों की शादी नहीं हुई थी तो गौरी खान, शाहरुख को छोड़कर मुंबई चली आई थीं और ये उस दौर की बात है जब मोबाइल भी नहीं होते थे। उस वक्त शाहरुख को बस इतना पता था कि गौरी को समंदर पसंद है तो शाहरुख मुंबई जैसे महानगर में अपने दोस्तों के संग दिल्ली से पहुंच गए और गौरी को ढूंढने का काम शुरू कर दिया। लेकिन शाहरुख के पास सिर्फ 400 रुपए थे और उन्हें मुबई जाकर पता चला कि वहां कई Beach हैं। ऐसे में 400 रुपए में जितनी जगह वो जा सकते थे टैक्सी से गए। गौरी नहीं मिली, लेकिन वो कहते हैं न कि 'प्यार सच्चा हो तो मिल ही जाता है' ऐसे में जब शाहरुख मुंबई से लौटने वाले थे तो वहां के एक Beach पर उन्हें एक लड़की की आवाज सुनाई दी जो कि उन्हें गौरी जैसी लगी। जब शाहरुख ने वहां देखा तो गौरी ही निकली। शाहरुख को मुंबई में अचानक देख गौरी हैरान हो गई थीं। यहां से दोनों के रिश्ते की नई शुरुआत हुई थी। आज के समय में दोनों 3 बच्चों के माता-पिता हैं।

Bigg Boss 12 January: 'बिग बॉस' के घर हुई इस शख्स की एंट्री, आते ही Sreejita De को गले लगाकर किया KISS

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement