Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KKR की जीत पर खुश हो गए शाहरुख खान, टीम की तारीफों के बांधे पुल, इस खिलाड़ी पर जताया खास भरोसा

KKR की जीत पर खुश हो गए शाहरुख खान, टीम की तारीफों के बांधे पुल, इस खिलाड़ी पर जताया खास भरोसा

शाहरुख खान ने अपनी टीम की जीत पर खिलाड़ियों के लिए स्पेशल मैसेज भेजा। इस मैसेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Apr 04, 2025 18:46 IST, Updated : Apr 04, 2025 18:46 IST
Shahrukh Khan
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान

बीते रोज आईपीएल मुकाबले में शाहरुख खान की टीम केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। टीम की जीत के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम के पर्फोमेंस से खुश हो गए। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने एक स्पेशल मैसेज भेजा जिसमें टीम के बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। साथ ही अपनी टीम के एक खास खिलाड़ी पर भी भरोसा जताते हुए सभी को उनकी बात सुनने का संदेश दिया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मैच के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने ड्रेसिंग रूम में मैसेज पढ़ा।

मैसूर ने कहा, 'बॉस मैन ने एक लंबा संदेश भेजा है। उन्होंने मुझे इसे पढ़ने का निर्देश दिया है। इसलिए, मैं उनके उच्चारण के साथ प्रयास करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि इस तरह के खेल का रहस्य यह है कि मुझे मैच से पहले टीम मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर आना चाहिए। हम चैंपियन की तरह खेले।' बल्लेबाजी के लिए भेजे गए वेंकटेश अय्यर (29 गेंदों पर 60) और अंगकृष रघुवंशी (32 गेंदों पर 50) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि अजिंक्य रहाणे (38) और रिंकू सिंह (32) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे केकेआर ने छह विकेट पर 200 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'सभी ने कमाल किया। अंगकृष (रघुवंशी) ने अच्छा प्रदर्शन किया। बधाई। आप शानदार हैं। अजिंक्य (रहाने) ने शानदार प्रदर्शन किया, कप्तानी पारी और खेल की रणनीति दिखाई। वेंकटेश (अय्यर) बहुत आगे की नहीं सोचते। इसलिए, बस क्रीज पर समय बिताना है। यहीं आपकी जगह है। और रिंकू (सिंह) आपको मुस्कुराते हुए देखकर बहुत खुशी हुई। आप एक चैंपियन हैं।'

हैदराबाद की टीम ने टेके घुटने

केकेआर के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई। जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई। वैभव अरोड़ा (3/29) ने शीर्ष क्रम को हिलाकर रख दिया, जबकि वरुण चक्रवर्ती (3/22) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन पर शाहरुख खान ने कहा, 'गेंदबाजों, बहुत बढ़िया काम किया। सुनील (नारायण) और वरुण (चक्रवर्ती) आप लोगों को एक साथ गेंदबाजी करते देखना जादुई है। और हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इस व्यवसाय में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हर्षित (राणा), बढ़िया कैच भाई और शानदार गेंदबाजी और वैभव, तुम आज स्टार थे। एक योजना के अनुसार खेले और उस पर टिके रहे। बधाई आंद्रे (रसेल), मोइन (अली) भाई, रमनदीप (सिंह)। यह एक बहुत ही एकजुट प्रयास था और अनुकूल (रॉय), बढ़िया कैच बेटा। वह कुछ भी नहीं छोड़ रहा है। इस मैच से मुख्य रूप से एक सीख मिली। क्विन्नी (क्विंटन डी कॉक) क्या कहते हैं, सुनिए। शुभकामनाएं। काश मैं आप सभी के साथ पार्टी करने के लिए वहां होता। जल्द ही आपसे जुड़ूंगा। आप सभी को प्यार।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement