Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shah Rukh Khan ने पत्नी गौरी खान की बताई गलत उम्र, झूठ बोलकर खुद शरमाए सुपरस्टार

Shah Rukh Khan ने पत्नी गौरी खान की बताई गलत उम्र, झूठ बोलकर खुद शरमाए सुपरस्टार

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी की गलत उम्र बताकर लोगों का ध्यान खींचा।

Written By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : May 16, 2023 18:37 IST, Updated : May 16, 2023 18:37 IST
Shah Rukh Khan And Gauri Khan
Image Source : FILE PHOTO Shah Rukh Khan And Gauri Khan

Shah Rukh Khan on Gauri Khan Age: शाहरुख खान और गौरी खान एक बार फिर सुर्खियों में छाए हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' को लॉन्च किया। लंबे समय के बाद शाहरुख खान किसी इवेंट में नजर आए इसलिए यह उनके फैंस के लिए खास रहा। इस दौरान शाहरुख ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी गौरी ने अपने दम पर अपना काम शुरू किया।

गौरी ने कभी नहीं ली शाहरुख की मदद 

एक्टर ने साझा किया कि भले ही उन्होंने गौरी की मदद करने की पेशकश की हो, लेकिन उन्होंने हर बार इनकार किया है। शाहरुख ने कहा, "यह यंगस्टर्स से लेकर उन सभी लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है जो क्रिएटिव होने के अपने जीवन के सपने को पूरा करने से चूक जाते हैं। आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गौरी ने 40 की उम्र में अपने बिजनेस की शुरुआत की थी।"

कितने साल की हैं गौरी? 

शाहरुख ने फिर गौरी की तरफ देखा और उसके बाद अपनी आइकॉनिक स्माइल के साथ कहा, "40? ओह, केवल 40। वह अभी 37 साल की है। हमारे परिवार में, हमारी उम्र पीछे की ओर है। तो हां, 40 साल की उम्र में गौरी ने ऐसा करना शुरू कर दिया था, जब मैंने उनसे कहा भी था, 'सुनो, क्या तुम्हें कुछ मदद चाहिए? मेरे कुछ दोस्त हैं जिनसे हम बात कर सकते हैं?' गौरी ने इंकार कर दिया।"

Abdu Rozik का गन के साथ वीडियो हुआ वायरल, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया बयान

Khatron Ke Khiladi 13: तुनिषा के निधन के बाद वापस काम पर लौटे Sheezan Khan, पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

एक्टर ने कहा कि गौरी ने लोअर परेल में 10 फीट गुणा 20 फीट की शॉप से शुरुआत की। उन्होंने यह सब अपने दम पर किया और वह करती रहीं।

The Kerala Story के मेकर्स को मिली धमकी पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सुनकर कैसा हुआ था हाल

Parineeti Chopra ने अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा को सौंपा बड़ा काम, शादी में निभाएंगी ये जिम्मेदारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement