Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म 'पठान' को सेंसर ने किया पास, मिला UA certificate

Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म 'पठान' को सेंसर ने किया पास, मिला UA certificate

फिल्म 'पठान' सेंसर बोर्ड में पास हो गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के दस सीन्स कट के बाद यूए सर्टिफिकेट दिया है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jan 17, 2023 21:21 IST, Updated : Jan 17, 2023 21:21 IST
iamsrk
Image Source : IAMSRK Pathan

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' सेंसर बोर्ड में पास हो गई है। बता दें इस फिल्म को 'यूए' सर्टिफिकेट मिला है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के दस सीन्स कट के बाद यूए सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के पहले गाने 'बेशरम रंग' के रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों में फंस गई थी। इस गाने का काफी विरोध हुआ था, लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कई हिदूं संगठनों, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, वीर शिवाजी ग्रूप,विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने इस फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी शुक्रवार से शूरू होने वाली है। बता दें ये फिल्म बुधवार 25 जनवरी को रिलीज होगी। 

Anupamaa के एक्स पति किसी और महिला के साथ हुए रोमांटिक, वीडियो देख फैंस हुए दंग

इस फिल्म से मेकर्स तो काफी उम्मीदें है। इस फिल्म से किंग खान चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया मुख्य कलाकार हैं।  हाल ही में शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था। शाहरुख खान उस वक्त इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए मिडल ईस्ट में थे। उसी वक्त बुर्ज खलीफा पर’पठान’ का ट्रेलर दिखाया गया। इस वीडियो में बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर दिखाया जा रहा है और आगे शाहरुख खड़े दिखाई दे रहे थे।

Adipurush Release Date: आदिपुरुष की क्या दोबारा हो रही है शूटिंग? अब इस दिन होगी रिलीज

10 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिस फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में शाहरुख का अंदाज काफी कातिलाना लग रहा है। इस फिल्म से शाहरुख 4 साल बाद फिल्म में वापसी कर रहे हैं, इसके पहले वह साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement