बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) की हर तरफ तारीफ हो रही है। जय शाह ने भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर्स को लेकर एक ऐसा ऐलान किया कि बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया की अब BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल महिला क्रिकेटर्स को पुरुष टीम के खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी। जय शाह के इस फैसले की तारीफ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार तक ने की है।
यह भी पढ़ें: पैपराजी पर भड़कीं Taapsee Pannu, Video देख यूजर्स ने जया बच्चन से की तुलना
BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन नीति लागू कर रहे हैं। क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नये युग में प्रवेश करते हुए पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी। बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा।'
फेमस फिल्म प्रोड्यूसर ने की पत्नी को जान से मारने की कोशिश, Video में कैद हुई घटना
जय शाह के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'कितना शानदार फ्रंट फुट शॉट खेला है। स्पोर्ट्स में सब बराबर। आशा है कि इससे बाकी लोग भी फॉलो करेंगे।'
अक्षय कुमार ने लिखा, 'दिल खुश हो गया ये पढ़कर. छा गए. बीसीसीआई, जय शाह, ये बेहतरीन निर्णय है. इससे महिलाएं प्रोफेशनल क्रिकेटर को आगे भी चुना करेंगी.'
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में लिखा, 'बेहतरीन. बहुत अच्छा किया बीसीसीआई.'
प्रीति जिंटा ने लिखा, 'मेरी सुबह की शुरुआत बढ़िया खबर से हुई है.'
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, पठान में कैमियो करने वाले हैं. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होने वाली इसके अलावा शाहरुख खान के पास डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' है। जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे हैं। वहीं फिल्म 'जवान' में शाहरुख के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या की फिल्म 'मोहब्बतें' की रिलीज को पूरे हुए 22 साल