Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान के हैं जबरा फैन तो उंगलियों पर रटे होंगे ये 10 डायलॉग्स

शाहरुख खान के हैं जबरा फैन तो उंगलियों पर रटे होंगे ये 10 डायलॉग्स

शाहरुख खान का आज जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए एक्टर के 10 ऐसे डायलॉग्स लेकर आए हैं, जो हर फैन की जुबान पर चढ़े रहते हैं। अगर आप भी उनके जबरा वाला फैन है तो आपको भी ये 10 डायलॉग्स तो रटे हुए होंगे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 02, 2023 9:20 IST, Updated : Nov 02, 2023 9:20 IST
Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan most famous dialogues
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान।

शाहरुख खान अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर शाहरुख खान को देश-दुनिया के अलग-अलग कोनों से फैंस बधाई दे रहे हैं। एक्टर भी फैंस को सरप्राइज देने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं। उन्होंने भी आधी रात में ही फैंस को अपनी झलक दिखा दी है। 'जवान' अपने फैंस से मिले और उन्हें अपने आईकॉनि अंदाज से दीवाना बना दिया। एक्टर को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा नजर आए। अपने चहेते एक्टर के स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए पटाखे भी फोड़े। इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। वैसे एक्टर के बर्थडे को मनाने के लिए मन्नत जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी उनका बर्थडे मना सकते हैं, उनकी क्लासिक फिल्में देखकर। 

वैसे अगर आप शाहरुख खान के जबरा वाले फैन हैं तो आपको उनकी फिल्मों के 10 सुपरहिट डायलॉग्स तो याद ही होंगे, वो भी उंगलियों पर। ऐसे ही 10 दमदार डायलॉग हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें पढ़ते ही आपको उनके दमदार और यादगार किरदार याद आ जाएंगे। 

शाहरुख खान के 10 सुपरहिट डायलॉग्स

  • बाजीगर- 'कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं'
  • कुछ कुछ होता है - 'हम एक बार जीते हैं, हम एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार..एक ही बार होता है'
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे - 'कोई बात नहीं सेनोरिटा...बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं'
  • कल हो न हो- 'आज...आज एक हंसी और बांट लो, आज एक दुआ और मांग लो, आज एक आंसू और पी लो, आज एक जिंदगी और जी लो, आज एक सपना और देख लो...आज...क्या पता...कल हो न हो'
  • चक दे इंडिया- 'सत्तर मिनट...सत्तर मिनट हैं तुम्हारे पास, शायद तुम्हारी जिंदगी के सबसे खास सत्तर मिनट, आज तुम अच्छा खेलो या बुरा ये सत्तर मिनट तुम्हें जिंदगी भर याद रहेंगे'
  • कुछ कुछ होता है- 'प्यार दोस्ती है। अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उसे कभी प्यार कर ही नहीं सकता, क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं'
  • कभी खुशी कभी गम- 'जिंदगी में कुछ बनना हो, हासिल करना हो, कुछ जीतना हो तो हमेशा अपने दिल की सुनो। और अगर दिल से भी जवाब ना आए...तो अपनी आंखें बंद करके अपनी मां और बाबा का नाम लो, फिर देखना तुम हर मंजिल पा सकोगे हर मुश्किल आसान हो जाएगी..जीत तुम्हारी होगी..सिर्फ तुम्हारी'
  • दिल तो पागल है- 'राहुल...नाम तो सुना होगा?'
  • डर- 'आई लव यू क-क-क-क-क किरण'
  • ओम शांति ओम- 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है'
  • ओम शांति ओम- 'कहते हैं कि फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में भी एंड तक सब ठीक ही हो जाता है, हैप्पी एंडिंग्स और अगर ठीक ना हो तो वो 'द एंड' नहीं, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'

देखें एक्टर के घर के बाहर हुए सेलिब्रेश के खास वीडियो

ये भी पढ़ें: विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने की भूतिया सगाई, जानें कौन बनीं मंगेतर

गौरी ने शाहरुख खान का नाम बदलकर अभिनव रखने का कर लिया था फैसला, पीछे छुपी थी बड़ी वजह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement