Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शबाना आजमी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

शबाना आजमी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। चाहने वालों ने अभिनेत्री के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 01, 2022 13:15 IST
Shabana Azmi
Image Source : INSTAGRAM/SHABANA AZMI Shabana Azmi 

Highlights

  • एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा समेत कई हस्तियों ने अभिनेत्री के पोस्ट कमेंट किया है।
  • शबाना आजमी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी।

जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और इस समय पृथक-वास में हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। मैंने स्वयं को घर में पृथक-वास में रखा है और मैं, मेरे निकट संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध करती हूं।’’

कोरोना पॉजिटिव शबाना आजमी के जल्द ठीक हो जाने के लिए सेलेब्स और फैंस दुाआएं कर रहे हैं. शबाना आजमी के पोस्ट पर दिव्या दत्ता ने लिखा, ''जल्दी ठीक हो जाइए शबाना जी।" 

एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा और सोनी राजदान समेत कई हस्तियों ने दिग्गज अभिनेत्री के ठीक हो जाने की कामना की। शबाना आजमी करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अभिनय कर रहे हैं। 

इसके अलावा शबाना आजमी पैरामाउंट प्लस की सीरीज ‘हालो’ में भी दिखाई देंगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए तथा 11 और संक्रमितों की मौत हो गई। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement