Highlights
- 'शाबाश मिठू' में तापसी पन्नू ने मिताली राज का रोल प्ले किया है।
- फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
- 'शाबाश मिठू' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Shabaash Mithu Trailer: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल लंबे करियर और कई रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली राज को आज दुनियाभर की लड़कियां प्रेरणा मानती हैं और उनकी तरह बनना चाहती हैं। हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाली मिताली राज की जिंदगी पर बनी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में तापसी पन्नू मिताली राज का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर में हमें 'नज़रिया बदलो, खेल बदल गया' का संदेश मिल रहा है। ट्रेलर देखकर आपकी आंखें भर आएंगी क्योंकि तापसी ने मिताली की भूमिका इतनी बखूबी से निभाई है और ट्रेलर से ही हमें पता चल रहा है कि फिल्म का निर्देशन कितना शानदार हुआ है।
तकरीबन दो मिनट के इस ट्रेलर की शुरूआत मिताली के बचपन की कहानी से होती है। यह बाद में इस ओर जाता है कि उसने कैसे खेलना शुरू किया, फिर कैसे अभ्यास किया, कैसे क्रिकेट में शामिल हुई और बाद भी कप्तान बनी साथ ही साथ महिला होने की अलग कठिनाईयों का सामना किया। तापसी को यह कहते हुए सुना जाता है, "ऐसा खेल के दिखाएंगे कि कोई हमारी पहचान कभी कोई भूल न पाए।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 23 साल के लंबे करियर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जानी जाने वाली मिताली राज ने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए।
यहां देखिए ट्रेलर
सौरव गांगुली ने ये ट्रेलर लॉन्च किया है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़िए