Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shaakuntalam Box Office Collection Day-1: सामंथा की ‘शाकुंतलम’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहले दिन हुई इतनी कमाई

Shaakuntalam Box Office Collection Day-1: सामंथा की ‘शाकुंतलम’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहले दिन हुई इतनी कमाई

Shaakuntalam Box Office Collection: फिल्म ‘शाकुंतलम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिला है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published on: April 15, 2023 11:14 IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Shaakuntalam

समांथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज हुई है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में समांथा शाकुंतला का रोल निभा रही हैं, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं। बता दें शाकुंतलम ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला की कहानी है जो राजा दुष्यंत से प्रेम करती थी। फिल्म का निर्देशन और लेखन गुणशेखर ने किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिला है। 

सलमान खान के नियम वाली बातों से मुकर गई पलक तिवारी, कही ये बात

शाकुंतलम को दर्शकों और आलोचकों से भरपूर समीक्षा मिली। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, "शकुंतलम की पूरी कास्ट वास्तव में पौराणिक कहानी की दुनिया को जीवंत करती है और विशेष रूप से प्रमुख सामंथा रूथ प्रभु- क्या प्रदर्शन था, उन्होंने इसके साथ पहली बार खुद हिंदी में डब किया है, और इससे हिंदी बाजारों में भी उनका जुड़ाव और पकड़ मजबूत होना तय है! शाबाश।" रिपोर्ट के मुताबिक ‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार किया है। मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा।

MC Stan को Sania Mirza ने क्यों गिफ्ट किया 91 हजार के जूते, ये है सच

शकुंतलम एक पौराणिक नाटक है, जिसकी दुनिया को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। शाकुंतला को किसी कारणवश उसके माता-पिता ने बचपन में त्याग दिया था और वो ऋषि कण्व के आश्रम में पली-बढ़ी। शकुंतला जब राजा दुष्यंत से मिली तो राजा दुष्यंत शकुंतला को अपना दिल दे बैठे, जिसके बाद दोनों ने गंधर्व विवाह कर लिया। शकुंतला को आश्रम में छोड़ राजा दुष्यंत अपने राज्य के जरूरी काम करने के बाद उन्हें ले जाने की प्रतिज्ञा कर अपने राज्य को लौट जाते हैं, लेकिन दुष्यंत दुर्वासा मुनि के श्राप के कारण शकुंतला के बारे में सब भूल जाते हैं फिर इसके बाद शकुंतला के त्याग और संघर्ष की कहानी बताती है शकुंतलम। वहीं एक्टर देव मोहन ने फिल्म में दुष्यंत का रोल प्ले किया है। फिल्म में अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू ने भी अहम रोल निभाया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement