समांथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज हुई है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में समांथा शाकुंतला का रोल निभा रही हैं, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं। बता दें शाकुंतलम ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला की कहानी है जो राजा दुष्यंत से प्रेम करती थी। फिल्म का निर्देशन और लेखन गुणशेखर ने किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिला है।
सलमान खान के नियम वाली बातों से मुकर गई पलक तिवारी, कही ये बात
शाकुंतलम को दर्शकों और आलोचकों से भरपूर समीक्षा मिली। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, "शकुंतलम की पूरी कास्ट वास्तव में पौराणिक कहानी की दुनिया को जीवंत करती है और विशेष रूप से प्रमुख सामंथा रूथ प्रभु- क्या प्रदर्शन था, उन्होंने इसके साथ पहली बार खुद हिंदी में डब किया है, और इससे हिंदी बाजारों में भी उनका जुड़ाव और पकड़ मजबूत होना तय है! शाबाश।" रिपोर्ट के मुताबिक ‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार किया है। मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा।
MC Stan को Sania Mirza ने क्यों गिफ्ट किया 91 हजार के जूते, ये है सच
शकुंतलम एक पौराणिक नाटक है, जिसकी दुनिया को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। शाकुंतला को किसी कारणवश उसके माता-पिता ने बचपन में त्याग दिया था और वो ऋषि कण्व के आश्रम में पली-बढ़ी। शकुंतला जब राजा दुष्यंत से मिली तो राजा दुष्यंत शकुंतला को अपना दिल दे बैठे, जिसके बाद दोनों ने गंधर्व विवाह कर लिया। शकुंतला को आश्रम में छोड़ राजा दुष्यंत अपने राज्य के जरूरी काम करने के बाद उन्हें ले जाने की प्रतिज्ञा कर अपने राज्य को लौट जाते हैं, लेकिन दुष्यंत दुर्वासा मुनि के श्राप के कारण शकुंतला के बारे में सब भूल जाते हैं फिर इसके बाद शकुंतला के त्याग और संघर्ष की कहानी बताती है शकुंतलम। वहीं एक्टर देव मोहन ने फिल्म में दुष्यंत का रोल प्ले किया है। फिल्म में अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू ने भी अहम रोल निभाया है।