Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सविता भाभी' फेम Rozlyn Khan को हुआ कैंसर, इमोशनल पोस्ट में लिखा- कीमोथेरपी के साथ भी बंद नहीं करेंगी काम

'सविता भाभी' फेम Rozlyn Khan को हुआ कैंसर, इमोशनल पोस्ट में लिखा- कीमोथेरपी के साथ भी बंद नहीं करेंगी काम

रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ब्रांड्स से कहा कि बीमारी के साथ भी वह काम के लिए तैयार हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 12, 2022 7:12 IST, Updated : Nov 12, 2022 7:12 IST
rozlyn khan
Image Source : INSTAGRAM/ROZLYNKHAN 'सविता भाभी' फेम Rozlyn Khan को हुआ कैंसर

आजकल कब किसे कौन सी बीमारी घेर ले कुछ पता नहीं होता, बिल्कुल ठीक-ठीक दिख रहा व्यक्ति भी कभी-कभी गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है। ऐसा ही नया मामला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सामने आया है। मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ बताया की वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं। रोजलिन खान (Rozlyn Khan) उस वक्त चर्चा में रही थीं जब उन्होंने साल 2015 में अमेरिकी संस्था पेटा के लिए फोटोशूट करवाया था। रोजलिन ने पशुओं की हत्या को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए खूनी फोटोशूट करवाया था।

यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, नन्हीं परी से रोशन हुआ घर

रोजलिन खान (Rozlyn Khan) इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं लेकिन वो इसके बाद भी काम बंद नहीं करना चाहतीं।  रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कैंसर... मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पढ़ा था... लेकिन अब पता चला कि ये मेरे जैसे लोगों के लिए होता है। भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है। ये मेरी जिंदगी का एक अध्याय हो सकता है... मुझे विश्वास और उम्मीद है की हर मुश्किल ने मुझे और स्ट्रॉन्ग बनाया है, ये भी बनाएगा।'

An Action Hero Trailer: इस बार गंजे या गे नहीं एक्शन हीरो बने आयुष्मान खुराना, ट्रेलर देखकर आ जाएगा मजा

इस पोस्ट में रोजलिन ने आगे लिखा, 'मेरे पास कुछ प्यारे लोग हैं जो मेरे लिए दुआ करते हैं, जो होता है अच्छे के लिए होता है। मुझे गर्दन और पीठ में तेज दर्द के अलावा कोई तकलीफ नहीं थी। मैंने इसे जिमनास्टिक दर्द और पीठ में दर्द का मामला समझने की गलती की। खैर, जल्दी पता चल गया।' वहीं काम को लेकर रोजलिन ने लिखा, 'प्रिय ब्रांड्स मैं आपके लिए हर महीने के दूसरे सप्ताह में शूट करने के लिए उपलब्ध रहूंगी क्योंकि मुझे आने वाले 7 महीनों के लिए कीमोथेरेपी के लिए जाना होगा और प्रत्येक कीमोथेरेपी के बाद एक सप्ताह के आराम की आवश्यकता होगी। आपको गंजे मॉडल के साथ काम करने के लिए साहस की आवश्यकता है।'

Monica O My Darling Hindi Review: सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री का डबल डोज है राजकुमार राव की फिल्म, जानिए क्या है खास

बता दें कि रोजलिन खान, समीर अनजान के सॉन्ग 'आ भी जा' में रजनीश दुग्गल के साथ नजर आई थीं। रोजलिन कई शॉर्ट फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही रोजलिन खान फिल्म 'सविता भाभी', 'जी लेने दो एक पल' में भी काम कर चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement