Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 5 बार जब ऐश्वर्या राय ने टेढ़े सवालों के दिए सीधे जवाब, लगाया लोगों की जुबां पर ताला, फैंस हुए एक्ट्रेस के मुरीद

5 बार जब ऐश्वर्या राय ने टेढ़े सवालों के दिए सीधे जवाब, लगाया लोगों की जुबां पर ताला, फैंस हुए एक्ट्रेस के मुरीद

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय तीखे सवालों के जवाब देने में एक्सपर्ट हैं। वो अपने सीधे और सटीक जवाबों से लोगों की बोलती बंद करना जानती हैं। ऐसा उन्होंने पहले कई बार किया है, इसलिए ही हम आपके लिए उनके पांच सेवेज रिप्लाइ लेकर आए हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 01, 2024 6:15 IST, Updated : Nov 01, 2024 6:26 IST
Aishwarya Rai
Image Source : INSTAGRAM ऐश्वर्या राय।

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर यानी आज को अपना जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड ने 1997 में निर्देशक मणिरत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा 'इरुवर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्हें 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'मोहब्बतें', 'गुरु', 'जोधा अकबर', 'ताल' जैसी कई बड़ी हिंदी फिल्मों में से सफलता का नया पैमाना तय किया। अपनी फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या के डांस नंबर्स भी लोगों को पसंद आए। एक चीज जो सभी को ऐश्वर्या की पसंद है वो है उनकी बेबाकी और इसकी हमेसा सराहना होती है। कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब एक्ट्रेस ने लोगों की बोलती बंद कर दी है। 

जब माता-पिता के साथ रहने पर बोलीं ऐश्वर्या राय 

साल 2004 में ऐश्वर्या डेविड लेटरमैन के साथ द लेट शो में गेस्ट के रूप में शामिल नजर आईं। इस साक्षात्कार को अक्सर लेटरमैन के सवालों के उनके संतुलित, आत्मविश्वासी और मजाकिया जवाबों के लिए याद किया जाता है, खासकर एक टिप्पणी जो सबसे अलग थी। बातचीत के दौरान लेटरमैन ने ऐश्वर्या से पूछा कि वह बड़ी होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ क्यों रहती हैं, जो भारत में एक सांस्कृतिक मानदंड है लेकिन पश्चिम में कम आम है, जिस पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'अपने माता-पिता के साथ रहना ठीक है क्योंकि भारत में यह भी आम बात है कि हमें अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होती है।' 

द ओपरा विनफ्रे शो में जब बोलीं ऐश्वर्या राय 

ऐश्वर्या राय से साल 2009 में 'द ओपरा विनफ्रे शो' में इसी तरह के सवाल पूछे गए थे, जो परिवार से जुड़े थे और ये सवाल और इनके जवाब भी यादगार बन गए हैं। ओपरा भी बड़े हो चुके बच्चों के अपने माता-पिता के साथ रहने की भारतीय परंपरा के बारे में उत्सुक थीं, और उन्होंने ऐश्वर्या से भी यही सवाल पूछा, जिस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, 'अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत ही भारतीय बात है। यह अच्छा है; यह जड़ से जुड़ाव महसूस कराता है।'

जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने फ्रांसीसी मीडिया को चुप करा दिया

ऐश्वर्या, कान फिल्म महोत्सव में लगातार शामिल होती रही हैं। इसी में एक पत्रकार ने भारतीय फिल्मों में स्क्रीन पर नग्नता या ग्राफिक अंतरंगता नहीं दिखाए जाने के बारे में पूछा। उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने कभी खोजबीन नहीं की है और मुझे सेल्युलाइड पर नग्नता की खोजबीन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।' जब पत्रकार ने ऐश्वर्या को उकसाया तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि मैं अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ से बात कर रही हूं। मेरा मतलब है कि मैं यहां किससे बात कर रही हूं? आप एक पत्रकार हैं, उसी पर टिके रहिए, भाई।'

हॉलीवुड जाने के बारे में जब बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन 

साल 2007 में जब उनसे हॉलीवुड जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'एक मिनट, मैंने कब कहा? कौन से इंटरव्यू में? आप मुझे ये इंटरव्यू दिखाइए। फिर हम बात करेंगे। अगर आपको सवाल पूछना है, तो पूछिए, लेकिन मेरे बयानों को मेरे नाम से मत जोड़िए। मैंने सबसे पहले एक तमिल फिल्म में काम किया। मैं हिंदी फिल्मों में काम करती हूं, मैं बंगाली फिल्मों में काम करती हूं और मैं कुछ अंग्रेजी फिल्मों में काम कर रही हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कहीं और जा रही हूं या किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बन रही हूं। यह वास्तव में सिनेमा में आपके अनुभवों को व्यापक बनाता है।'

आराध्या को लेकर जब बोलीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ अबू धाबी में IIFA उत्सव 2024 में शामिल हुईं। अभिनेत्री को हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के स्कूल न जाने की चिंताओं के कारण ट्रोल किया जाता है। हालांकि इस बार ऐश को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने तुरंत ही इसका जवाब दे दिया। जब रिपोर्टर ने पूछा, 'आराध्या हमेशा आपके साथ रहती है। वह पहले से ही सर्वश्रेष्ठ से सीख रही है।' ऐश्वर्या ने चुटकी लेते हुए कहा, 'वाह, वह मेरी बेटी है। वह हमेशा मेरे साथ रहती है और रहेगी।' ब्यूटी क्वीन ने आगे कुछ नहीं कहा और बस मुस्कुराते हुए चली गईं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement