Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sara Ali Khan महाकाल की शरण में पहुंचीं, शिव भक्ति में हुईं लीन, देखिए वीडियो

Sara Ali Khan महाकाल की शरण में पहुंचीं, शिव भक्ति में हुईं लीन, देखिए वीडियो

एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर से उज्जैन, महाकाल के दरबार में पहुंचीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 25, 2023 19:35 IST, Updated : Jun 25, 2023 19:35 IST
twitter
Image Source : TWITTER Sara Ali Khan

एक्ट्रेस सारा अली खान को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। हाल ही में सारा मध्य प्रदेश की यात्रा की और उज्जैन और इंदौर में कई मंदिरों का दौरा किया। सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आशीर्वाद लेते हुए काल भैरव मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन) और खजराना गणेश मंदिर (इंदौर) में प्रार्थना करते हुए वीडियो भी शेयर किया है। 

Avneet Kaur के बाद खुद से 19 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे नवाजुद्दीन, इस गाने में करेंगे रोमांस

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोनों शहरों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इस दौरान सारा ने एथनिक आउटफिट्स पहना हुआ था, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही थी। सारा को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी। हाल ही में सारा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिव भक्ति में लीन दिख रही हैं। सारा इस वीडियो में आंखें बंद करके बैठी हुई भजन में खोई हुई नजर आ रही है। 

Akshara Singh का नया गाना 'कनबलिया से धक्का' हुआ रिलीज, गुलाबी साड़ी में एक्ट्रेस ढा रही कहर

Parineeti Chopra पैपाराजी पर भड़की, यूजर ने कहा ड्रामा देखिए इनका

इन फिल्मों में आएंगी नजर

सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की है, एक फोटो में सारा मंदिर के बाहर खड़ी हुई है। वहीं एक में वह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दिखाई दे रही है, उन्होंने इस स्टोरी के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर अपनी फिल्म केदारनाथ का गाना नमो नमो रखा है। एक फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है जय भोलेनाथ। सारा अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फज़ल और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनकी पाइपलाइन में ऐ वतन मेरे वतन भी है। कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित और दरब फारूकी और कन्नन द्वारा संयुक्त रूप से लिखित, यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement