Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. माधुरी दीक्षित और सलमान खान के बाद रणवीर संग 'चका चक' गाने पर झूमी सारा अली खान, वीडियो वायरल

माधुरी दीक्षित और सलमान खान के बाद रणवीर संग 'चका चक' गाने पर झूमी सारा अली खान, वीडियो वायरल

सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' का गाना 'चका चक' हर तरफ छाया हुआ है। एक्ट्रेस इस गाने पर पहले माधुरी के साथ थिरकती नजर आई थीं और अब रणवीर सिंह के साथ उनके स्टेप्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 05, 2021 17:18 IST
sara ali kha and ranveer singh
Image Source : INSTAGRAM/SARAALIKHAN95 सारा अली खान और रणवीर सिंह 

Highlights

  • रणवीर सिंह के साथ चका चक गाने पर सारा अली खान ने किया बेहतरीन डांस।
  • अतरंगी रे के गाने चका चक पर सारा अली खान और रणवीर सिंह का डांस वीडियो हुआ वायरल।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का चुलबुला अंदाज सभी को पसंद आता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म को प्रमोट करते हुए सारा खूब मस्ती भी कर रही हैं। कभी अपने डांस मूव्स, कभी ड्रेस तो कभी शायरी के जरिए लोगों को एंटरटेन करने में एक्ट्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। कुछ समय पहले ही मूवी का गाना 'चका चक' रिलीज हुआ। ये गाना रिंकू के किरदार पर आधारित है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए सारा इस गाने को अपने तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं, जो फैंस को भी पसंद आ रहा है। शनिवार को एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो डांसिंग क्वीन के साथ ठुमके लगाती नजर आईं। यही नहीं सारा ने माधुरी के फेमस सांग 'चने के खेत में' के स्पेट भी किए। अब रणवीर सिंह के साथ भी 'अतरंगी रे' एक्ट्रेस का कूल अंदाज लोगों को भा रहा है।

सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या 2' के ट्रेलर को मिले 30 मिलियन व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार 

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ गार्डन एरिया में दिखाई दे रही हैं। दोनों ने एकसाथ चका चक गाने पर बेहतरीन डांस किया। लुक्स की बात करें तो इस दौरान सारा ग्रीन, गेल्डन और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाले सूट में खूब जच रही हैं। वहीं, रणवीर व्हाइट पैंट, शर्ट और ब्राउन लेदर जैकेट में कूल लग रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा- 'सुपर डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह। एक बार फिर साबित करते हुए कि क्यों वो किंग हैं। इसके लिए धन्यवाद। तुम्हारे साथ डांस करना मिस कर रही थी। तुम गोल्ड हो'। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट के लिए लगातार अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

बता दें कि आनंद ए राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'अतरंगी रे' रिंकू नाम की एक लड़की की कहानी पर आधारित हैं। रिंकू की एक तमिल लड़के से जबरदस्ती शादी हो जाती है। लेकिन वो किसी और से प्यार करती है। आगे तीनों की जिंगदी क्या मोड़ लेती है यही फिल्म की अतरंगी कहानी है। सारा अली खान के साथ धनुष और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हां। यह फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

Bigg Boss 15: सारा अली खान ने 'अतरंगी रे' के गाने 'चका-चक' पर करवाया सलमान खान को डांस

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: शादी के लिए राजस्थान कब रवाना होंगे विक्की-कैट; कितने मेहमान होंगे शामिल? जानें

करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर किए जानें पर क्या बोले कार्तिक आर्यन? यहां जानें पूरी बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement