Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी कमाती थी 15 हजार रुपये, फिर दे डाली बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म, आमिर-शाहरुख खान के साथ किया काम

कभी कमाती थी 15 हजार रुपये, फिर दे डाली बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म, आमिर-शाहरुख खान के साथ किया काम

सान्या मल्होत्रा ने कभी 15 रुपयों की तनख्वाह वाली नौकरी की है। लेकिन आज सान्या बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन गई हैं। अपने 9 साल के करियर में 15 फिल्मों में काम कर चुकी सान्या के नाम बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म का भी रिकॉर्ड है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 01, 2025 9:59 IST, Updated : Feb 01, 2025 9:59 IST
sanya malhotra
Image Source : INSTAGRAM सान्या मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर के 9 साल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। कभी 15 हजार रुपये की नौकरी करने वाली सान्या मल्होत्रा आज बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। इतना ही नहीं सान्या के नाम बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म में काम करने का भी खिताब है। सान्या मल्होत्रा ने 2016 में आई फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म आगे चलकर बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई है। डेब्यू फिल्म से ही धूम मचाने वाली सान्या मल्होत्रा अब तक 15 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साथ ही शाहरुख खान से लेकर आमिर खान जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। 

कभी 15 हजार रुपयों की नौकरी करती थीं सान्या

सान्या के लिए बॉलीवुड में इस खास मुकाम तक पहुंचने की जर्नी आसान नहीं रही। बेहिसाब मेहनत और कमरतोड़ डांस प्रेक्टिस ने सान्या को यहां तक पहुंचाया है। 25 फरवरी 1992 को दिल्ली में जन्मी सान्या मल्होत्रा की स्कूलिंग यहीं से हुई है। दिल्ली से ही ग्रेजुएशन के बाद सान्या ने अपने पैशन डांस को जारी रखा। डांस सीखते हुए खुद टीचर बन गईं और 15 हजार रुपयों की सैलरी में डांस क्लास में नौकरी की। लेकिन सान्या के सपनों की खलबली में घर छोड़ना पड़ा और डांस के लिए मुंबई आ गई। अपने पैशन को फॉलो करने के लिए मुंबई पहुंची सान्या ने यहां भी योगा टीचर, डांस सिखाने और प्रोडक्शन असिस्टेंट जैसी कई ऑड जॉब्स भी कीं। यहीं से सान्या को मौका मिला फिल्मो में डेब्यू करने का। डांस के साथ सान्या ने एक्टिंग भी सीखी और एक दिन दंगल में कास्ट होने का मौका मिल गया। सान्या ने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की और उनकी मेहनत रंग लाई। सान्या ने दंगल फिल्म में आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया। इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया और सान्या के करियर की गाड़ी चल निकली। 

फिल्मों की लगी लाइन

डेब्यू फिल्म हिट होते ही सान्या के पास फिल्मों की लाइन लग गई। साल 2018 में 'पटाखा' फिल्म में सान्या ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद आयुष्मान खुराना के साथ हिट फिल्म 'बधाई हो' में भी काम करने का मौका मिला। 2019 में सान्या ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फोटोग्राफ नाम की शानदार फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाया। इसके बाद फिर सान्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक सान्या ने अपने करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सान्या ने शाहरुख खान के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' में भी अच्छा रोल किया और बेहतरीन डांस से लोगों का दिल जीता। अब सान्या बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन्स में गिनी जाती हैं और कई फिल्में हिट करा चुकी हैं। बीते साल सान्या 'बेबी जॉन' फिल्म में नजर आई थीं। अब सान्या के खाते में 3  ज्यादा फिल्में हैं जो जल्द ही रिलीज के लिए तैयार हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement