Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय दत्त से शादी के बंधन में थी ये हसीना, तभी बनी टेनिस स्टार के बच्चे की मां, रॉयल फैमिली की ये लाडली अब ऐसे काट रही दिन

संजय दत्त से शादी के बंधन में थी ये हसीना, तभी बनी टेनिस स्टार के बच्चे की मां, रॉयल फैमिली की ये लाडली अब ऐसे काट रही दिन

पहली पत्नी की मौत के बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी कर ली थी। उनका ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिक सका था। तलाक के बाद ये हसीना लिएंडर पेस की गर्लफ्रेंड बनी। इसका नाता रॉयल फैमिली से था। कौन हैं ये और अब कहां है, चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 27, 2025 12:49 IST, Updated : Mar 27, 2025 13:18 IST
Sanjay Dutt rhea pillai
Image Source : INSTAGRAM श्री श्री रविशंकर, रिया पिल्लई और संजय दत्त।

अभिनेता संजय दत्त अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी के लिए जाने जाते हैं। सफल अभिनय करियर से लेकर जेल में समय बिताने और करियर में धमाकेदार वापसी करने तक, उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। आज संजय दत्त तीसरी बार शादी करके मान्यता दत्त के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। एक्टर की पहली शादी से एक बेटी और तीलरी शादी से एक बेटी और बेटा हैं। संजय दत्त की पहली और तीसरी शादी तो काफी चर्चा में रही, लेकिन उनकी दूसरी शादी के बारे में कम लोग ही जानते हैं और दूसरी पत्नी की चर्चा भी कम ही होती है। पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद एक्टर ने एक ग्लैमरस मॉडल से शादी कर ली थी, लेकिन ये शादी भी नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद उनकी दूसरी पत्नी क्या कर रही हैं, चलिए जानते हैं। 

शाही परिवार से है नाता

संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा के निधन के बाद उन्होंने साल 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की। हालांकि उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और सात साल बाद साल 2008 में उनका तलाक हो गया। अलग होने के बाद रिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गईं और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करने लगीं, हालांकि वह लोगों के बीच चर्चा का विषय कम ही रहती हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि रिया एक शाही परिवार से आती हैं। वह हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर की पोती हैं। उनकी दादी, जुबैदा भारत की पहली साउंड फिल्म, 'आलम आरा' में एक अभिनेत्री थीं।

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

संजय और रिया की मुलाकात तब हुई जब वह एक मॉडल के रूप में काम कर रही थीं और जब संजय जेल में थे, तब उनका रिश्ता और मजबूत हो गया। रिया से पहले एक्टर माधुरी दीक्षित को डेट कर रहे थे, लेकिन जेल जाने के बाद एक्ट्रेस ने उनसे किनारा कर लिया और पूरी तरह से अलग हो गईं। एक्ट्रेस अपना घर बसा कर इंडस्ट्री से कई सालों के लिए ओझल रहीं। इसी बीच रिहा और संजय और करीब आते गए। संजय दत्त जब जेल से छूटे तो उन्होंने रिया को प्रपोज किया और उन्होंने साईं बाबा मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में रहते हुए ही रिया पिल्लई का नाता साल 2003 में टेनिस स्टार से जुड़ गया और वो प्रेग्नेंट भी हो गईं। साल 2005 में ही वो अलग रहने लगीं और इसी साल बेटी को जन्म दिया। फिलहाल अब वो अपनी बेटी ऐयाना पेस को लिएंडर पेस संग पाल रही हैं।

महिमा चौधरी ने कही थी ये बात

जब लिएंडर पेस का नाम रिया के साथ जुड़ा तो पहले महिमा चौधरी के साथ रिश्ते में थे। 2003 में एक कड़वे नोट पर खत्म हुआ था। महिमा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। मिस मालिनी से बातचीत के दौरान महिमा ने कहा, 'वह एक अच्छा टेनिस खिलाड़ी हो सकता है, लेकिन उसने मेरे साथ ईमानदारी से नहीं खेला। जब मुझे पता चला कि वह किसी और के साथ घूम रहा है, तो यह मेरे लिए वास्तव में चौंकाने वाला नहीं था, लेकिन उसके जाने का मेरे जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वास्तव में मैं एक व्यक्ति के रूप में अधिक परिपक्व हो गई। मुझे लगता है कि बाद में उसने रिया पिल्लई के साथ भी ऐसा ही किया था।' 

छोड़ी मॉडलिंग कर रहीं ये काम

संजय दत्त से तलाक के बाद रिया टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दोनों बिना शादी किए एक घर में रहने लगे थे। लिव इन रिलेशन उन दिनों नया-नया प्रचलन में आया था। साल 2014 में उन्होंने उनके और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। दोनों का ये मामला काफी दिनों तक कोर्ट में चला। अब 60 साल की रिया सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, जहां वह अक्सर शानदार तस्वीरें शेयर करती हैं। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर हो गई हैं और मॉडलिंग भी नहीं करती हैं, लेकिन वह एक फैशन डिजाइनर के रूप में अब अपनी पहचान बना चुकी हैं। अध्यात्म की तरफ भी उनका रुझान बढ़ गया है। वो अपना ब्रांड चलाती हैं, जिसका नाम द टेंपल हाउस बाय रिया पिल्लई है।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement