Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'संजू बाबा का जबरा फैन', नहीं देखी होगी संजय दत्त की ऐसी दीवानगी, बालों में बनवा लिया एक्टर का चेहरा

'संजू बाबा का जबरा फैन', नहीं देखी होगी संजय दत्त की ऐसी दीवानगी, बालों में बनवा लिया एक्टर का चेहरा

संजय दत्त का जलवा दुनिया भर में कायम है। देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके फैंस हैं। ऐसा ही एक फैन उनसे मिलने पहुंचा जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। आखिर फैन ने ऐसा क्या अलग किया आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 08, 2025 9:20 IST, Updated : Jan 08, 2025 9:20 IST
Sanjay Dutt
Image Source : INSTAGRAM फैन के साथ संजय दत्त।

बॉलीवुड में संजय दत्त ने अपनी अलग जगह बनाई है। स्टारकिड होने के बाद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग को हर फिल्म के साथ निखारा। अपनी क्रेजी फिटनेस और स्टाइल से उन्होंने लोगों को दीवाना बना दिया। अफेयर्स और विवादों को लेकर कभी चर्चा में रहे तो कभी जेल जाने की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। संजय दत्त ने जिंदगी के हर मुश्किल दौर को जिया और हर चुनौती पर खरे उतरे। फिर चाहे मां का कैंसर से गुजरना हो, खुद की नशे की आदत हो या फिर कैंसर से जंग, संजय ने हर मुसीबत को अपने दम पर झेला। उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी लाइफ और करियर के उतार चढ़ाव ने लोगों का ध्यान खींचा। इन सारी चीजों के बावजूद उनके चाहने वाले उनके दीवाने हैं और अपनी इस दीवानगी को जाहिर करने में कभी नहीं चूकते हैं। 

फैन ने दिखाई दीवानगी

हाल में संजय दत्त से उनका एक जबरा फैन मिलने आया, जिसने अपनी दीवानगी और चाहत जाहिर करने के लिए नायाब तरीका चुना। दोस्तों के साथ पहुंचा ये शख्स सच में एक्टर का क्रेजी फैन निकला। शख्स के हेयरस्टाइल से लोगों की निगाहें ही नहीं हटीं। बालों को कटवाते हुए शख्स ने अपने फेवरेट स्टार संजय दत्त का चेहरा बनवा लिया। ऐसे में उसके सिर पर संजू बाबा की झलक साफ देखने को मिल सकती है। एक तस्वीर में वो शख्स अपना हेयर कट दिखा रहा है और संजय दत्त ठीक उसके बगल खड़े हैं। ऐसे में शख्स के सिर पर बना चेहरा ठीक एक्टर से मेल खा रहा है। इस कला को देख संजय दत्त भी खुद को फैन की तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं। उन्होंने फैन के साथ कई तस्वीरें क्लिक कराईं। 

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों का अजब-गजब रिएक्शन आने लगा है। एक शख्स ने लिखा, 'ये तो जबरा फैन निकला।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'क्या बाल हैं, संजू बाबा भी कंफ्यूज हो गए।' वहीं एक फैन ने लिखा, 'दीवानगी हो तो ऐसी वरना न हो।' बात करें, संजय दत्त के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही 'द राजा साहब' में नजर आएंगे। आखिरी बार उन्हें 'डबल स्मार्ट' में देखा गया। इसके अलावा अब वो 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगे। कई और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं, जिसकी तैयारी में एक्टर लगे हुए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement