Highlights
- फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ‘बच्चन पांडे’ और 'द कश्मीर फाइल्स' से भी कम रहा।
- उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन कम से कम 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग करेगी।
Samrat Prithviraj Box Office:कई विवादों से जूझने के बाद आखिरकार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले कुछ मॉर्निंग शो के दौरान फिल्म की शुरुआत धीमी रही लेकिन फिर बाद में रफ्तार पकड़ी। हालांकि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ‘बच्चन पांडे’ और 'द कश्मीर फाइल्स' से भी कम रहा।
वहीं कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है। जबकि इन दोनों फिल्मों के साथ रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘मेजर’ का कलेक्शन पहले दिन सबसे कम रहा।
यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त और मानव विज स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भारत में करीब पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 10.50 करोड़ रुपये पर ही अटक गई है। जबकि अक्षय कुमार की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’को 'रोमांचक' बताया और इसे 3.5 स्टार रेटिंग दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - 'सम्राट पृथ्वीराज रोमांचक। रेटिंग: 3.5 सितारे। मनोरंजक फिल्म जिसमें पैमाने, संघर्ष, नाटक, रोमांस, युद्ध के दृश्य और आत्मा है। निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी एक महाकाव्य कहानी को समृद्धता के साथ बताते हैं।'
बता दें कि 'सम्राट पृथ्वीराज', चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित है, जो टेलीविजन महाकाव्य चाणक्य और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'पिंजर' के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। इसमें पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी हैं, जो पृथ्वीराज की प्रिय साथी संयोगिता की भूमिका में हैं। संजय दत्त और सोनू सूद भी पीरियड ड्रामा का हिस्सा हैं। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें -
Samrat Prithviraj Movie Review: अक्षय कुमार की फिल्म को मिल रहा है मिला जुला रिस्पॉन्स
कुवैत और ओमान के बाद अब इस देश ने भी 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज पर लगाया बैन
सीएम योगी ने यूपी में टैक्स फ्री की अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', अमित शाह ने पत्नी संग देखी फिल्म
सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग