Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मां न बन पाने पर मिले ताने, छलका एक्ट्रेस का दर्द, शेयर किया असफल IVF का एक्सपीरियंस

मां न बन पाने पर मिले ताने, छलका एक्ट्रेस का दर्द, शेयर किया असफल IVF का एक्सपीरियंस

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा संभावना सेठ ने हाल ही में आईवीएफ को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि मां ना बन पाने की वजह से उन्हें किस-किस तरह के ताने सुनने पड़े।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 10, 2024 22:30 IST, Updated : Sep 10, 2024 22:30 IST
sambhavna seth
Image Source : INSTAGRAM एक्ट्रेस को मां ना बन पाने पर मिले ताने

भोजपुरी फिल्मों में अपने डांस और एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली संभावना सेठ अब यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह व्लॉगिंग के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक देती रहती हैं। हाल ही में संभावना सेठ देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। अभिनेत्री ने यहां बताया कि वह लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। संभावना सेठ 43 साल की हैं और अपने व्लॉग्स में भी कई बार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में फैंस को बता चुकी हैं। अब अभिनेत्री ने देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में मां बनने की अपनी कोशिशों के बारे में बताया और साथ ही आईवीएफ को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

संभावना सेठ को हे गुड न्यूज की उम्मीद

संभावना ने देबीना बनर्जी से बात करते हुए बताया कि वह मां नहीं बन पा रही हैं और इस बात को लेकर लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह आज भी मां बनने को लेकर पॉजिटिव होप्स रखती हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी जल्दी ही गुड न्यूज मिलेगी। संभावना सेठ ने देबीना बनर्जी के साथ बातचीत के दौरान अपनी मां बनने की जद्दोजहद के बारे में क्या कहा, चलिए जानते हैं।

संभावना सेठ ने शेयर किया आईवीएफ एक्सपीरियंस

संभावना सेठ ने आईवीएफ का अपना एक्सीपिरियंस शेयर करते हुए कहा- 'जब मेरा आईवीएफ शुरु हुआ तब मैं व्लॉगिंग नहीं कर रही थी। फिर लगा, मुझे इसके बारे में व्लॉग करना चाहिए। इस फैसले की एक वजह ये भी थी कि बहुत से लोग जो मुझे लगातार देख रहे थे, मैं उन्हें इसके बारे में बताना चाहती थी। लोग मेरे शरीर पर तरह-तरह के कमेंट करते थे। कहते थे कि मैं मोटी हूं, मेरा वजन कम नहीं हो रहा है। इसलिए मैं उन्हें दिखाना चाहती थी कि मैं कैसी समस्याओं से जूझ रही हूं और मैं उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से क्यों नहीं दिख रही हूं।'

बच्चा नहीं हो रहा

संभावना आगे कहती हैं - 'फिर भी लोग कहते हैं कि अरे बच्चा नहीं हो रहा है। वो लोग इसके पीछे के स्ट्रगल के बारे में नहीं जानते। मेरी सेहत को लेकर बहुत सी दिक्कतें हैं, जिसके चलते मैंने समय पर शादी नहीं की। मेरी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल था, मैं जब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रही थी तो गुजारे के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। वहां हिंदी के मुकाबले बहुत कम पैसा मिलता है। इतना सब के बाद मुझे कई असफल आईवीएफ का भी सामना कनरा पड़ा और इस बीच मुझे कई कठोर बातें सुननी पड़ीं। महिलाएं कहती थीं कि अरे बच्चा नहीं हो रहा, कुछ कमी होगी। हां कमी है, हमारी उम्र भी तो देखो। मुझे नहीं पता कि क्या समस्या है, मेरी रिपोर्ट अच्छी है, फिर भी आईवीएफ काम नहीं कर रहा। शुक्र है कि मैं अब इसके बारे में खुलकर बात कर सकती हूं। चीजें अब बेहतर हो रही हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement