Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. India's Got Latent Row: पुलिस के सामने पेश हुए स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, विवादित शो को लेकर हुई पूछताछ

India's Got Latent Row: पुलिस के सामने पेश हुए स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, विवादित शो को लेकर हुई पूछताछ

अपने ओटीटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के चलते विवादों में रहे स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना रविवार को गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए। अपने शो में पूछे गए आपत्तिजनक सवालों को लेकर पूछताछ हुई।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Apr 06, 2025 23:00 IST, Updated : Apr 06, 2025 23:00 IST
Samay Raina
Image Source : INSTAGRAM समय रैना

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना बीते दिनों सुर्खियां बटोरते रहे। समय के यूट्यूब पर आए शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कंटेस्टेंट से पूछे गए आपत्तिजनक सवालों के बाद इसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी। साथ ही महाराष्ट्र और असम के मुख्यमंत्रियों ने इसको लेकर कार्रवाई की बात कही थी। गुवाहाटी पुलिस ने भी इसको लेकर मामला दर्ज किया था। अब इस मामले को लेकर को समय रैना गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए हैं। कथित आरोपी समय रैना ने पहले गुवाहाटी पुलिस को सूचित किया था कि वह उनके सामने पेश नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह अपने कॉमेडी टूर के लिए भारत से बाहर हैं। शनिवार को समय ने जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुवाहाटी क्राइम ब्रांच का दौरा किया। 

पुलिस ने खुद दी जानकारी

एएनआई से बात करते हुए गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने कहा कि पुलिस ने समय रैना से पूछताछ की और मामले के संबंध में उनका बयान दर्ज किया। 10 फरवरी को गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा 79/95/294/296 के साथ आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया था।

आशीष चंचलानी को भी बनाया था आरोपी

इससे पहले यूट्यूबर आशीष चंचलानी जो इस मामले में कथित आरोपियों में से एक हैं, प्रभावशाली व्यक्ति अपूर्व मखीजा, पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य के साथ अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए थे। चल रहे कानूनी मुद्दों के मद्देनजर रैना ने हाल ही में अपने भारत दौरे को रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की और प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि टिकटों के लिए रिफंड प्रदान किया जाएगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने पुष्टि की कि एफआईआर में नामित कई व्यक्तियों को नोटिस दिए गए हैं, जिनमें रैना, चंचलानी, अल्लाहबादिया और अन्य शामिल हैं। जैन ने कहा, 'हमने नोटिस दिए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका पालन नहीं किया है। हम कानूनी प्रक्रिया के अनुसार मामले की जांच कर रहे हैं और तदनुसार कार्रवाई करेंगे।' हाल ही में एक एपिसोड के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद यह शो गहन जांच के घेरे में आ गया। अल्लाहबादिया की एक प्रतियोगी द्वारा अपने माता-पिता को शामिल करने के बारे में की गई टिप्पणी तुरंत वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर इसकी व्यापक आलोचना हुई। पॉडकास्टर ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियां न केवल अनुचित थीं बल्कि उनमें हास्य की कमी थी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement