Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पति के लिए हर हद से गुजरी थी एक्ट्रेस, तलाक के बाद एक-एक कर मिटा रही प्यार की हर निशानी, अब उठाया ये कदम

पति के लिए हर हद से गुजरी थी एक्ट्रेस, तलाक के बाद एक-एक कर मिटा रही प्यार की हर निशानी, अब उठाया ये कदम

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस तलाक के बाद अलग गोल सेट करने में लगी हैं। वो अपने पति की हर याद को मिटा देना चाहती हैं। एक के बाद एक वो हर निशानी को मिटाने में लगी हुई हैं। अब एक्ट्रेस ने फिर कुछ ऐसा किया है कि इसकी चर्चाएं होने लगी हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 17, 2025 14:50 IST, Updated : Mar 17, 2025 15:07 IST
Samantha Ruth Prahu
Image Source : INSTAGRAM सामंथा रुथ प्रभु।

साउथ सिनेमा में सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के प्यार की मिसाल दी जाती थी और दोनों को लोग काफी पसंद करते थे। लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की, लेकिन ये सफल नहीं रही और सात जन्मों के लिए जुड़ा उनका ये रिश्ता टूट कर बिखर गया। सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य भले ही एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन उन्हें लेकर चर्चा अभी होती रहती हैं। शादी के करीब 4 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। वहीं पिछले साल नागा चैतन्य ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला से शादी कर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की। नागा चैतन्य के इस फैसले के बाद अब ऐसा लग रहा है कि सामंथा अपने एक्स हसबैंड से जुड़ी सारी यादें मिटा देना चाहती हैं।

एक्ट्रेस ने पकड़ी बदलाव की राह

सामन्था ने पहले ही अपनी सफेद वेडिंग गाउन को काले रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बदल दिया था और अपनी शादी की अंगूठी को पेंडेंट में बदल दिया था। लोगों ने उनके वेडिंग एक्ट्रेस के इस वेडिंग गाउन ट्रांसफॉर्मेशन को रिवेंज गाउन बताया था। अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस नागा से जुड़ी हर चीज से दूर रहना चाहती हैं। एक्ट्रेस औ गाना दोनों ने अपने हाथ पर एक जैसे टैटू बनवाए थे। अब एक्ट्रेस ने इसे मिटाने का फैसला कर लिया है। दरअसल दोनों ने शादी के दौरान एक साथ ये टैटू बनवाए थे। रविवार यानी 16 मार्च को सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी कलाई पर बने टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा है, एक्ट्रेस की कलाई पर दो एरो टैटू नजर आ रहे हैं, जो काफी हद तक मिट चुके हैं। यह नागा चैतन्य के साथ उनके प्यार की निशानी थी। 

यहां देखें पोस्ट

इस टैटू पर नागा ने की थी बात 

आपको बता दें कि सालों पहले दोनों ने अपने-अपने हाथों पर सेम डिजाइन का टैटू बनवाया था, लेकिन अब समंथा ने इसे हटाने की ठान ली है। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नागा इसी टैटू के बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने टैटू बनवाने को सिली बताया था। उन्होंने अपनी कलाई में बने टैटू का हवाला दिया था। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इसे हटाना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया था कि नहीं वो इस नहीं हटाना चाहते। ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब सामंथा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि एक्ट्रेस ने इसे हटाने का फैसला किया है। 

लोगों का रिएक्शन

सामंथा की लेटेस्ट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, 'अच्छा है, अपने पार्टनर के नाम का टैटू कभी मत बनवाओ, दोस्तों। आप कभी नहीं जानते कि रिश्ता कब खत्म हो जाएगा और टैटू हटाना दर्दनाक होता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह उनके लिए अच्छा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप शानदार शुरुआत करेंगी।' सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने अपने दाहिने हाथ पर एक ही डिजाइन का टैटू बनवाया था, इस टैटू का मतलब था, 'अपनी खुद की वास्तविकता बनाएं।' इस टैटू में चैतन्य ने अपनी शादी की तारीख भी जोड़ी थी, वहीं एक्ट्रेस ने 'YMC' लिखवाया था, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement