Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सस्ते बजट में बनी फिल्म से एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, लागत से 5 गुना ज्यादा की कमाई, सस्पेंस-थ्रिलर से मचाया तहलका

सस्ते बजट में बनी फिल्म से एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, लागत से 5 गुना ज्यादा की कमाई, सस्पेंस-थ्रिलर से मचाया तहलका

अगर आप भी क्राइम-थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो हम आपको एक धांसू और धमाकेदार फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कहानी इतनी शानदार है कि आप बिना पलक झपकाए पूरी फिल्म देख सकते हैं। एक गलती और 24 घंटे में मौत की खबर मिल जाएगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: November 07, 2024 17:00 IST
Samantha Ruth Prabhu, U Turn- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सस्ते बजट में बनी फिल्म से एक्ट्रेस की चमकी किस्मत

ओटीटी पर दर्शकों को सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज का भर-भर कर कंटेंट देखने को मिल जाएगा, लेकिन आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा। साल 2018 में एक जबरदस्त सुपरनैचुरल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी ने लोगों के होश उड़ा दिए। फिल्म के क्लाइमैक्स के बाद बहुत ही दर्दनाक और रहस्यमय घटनाएं होती है जो सभी को हैरान कर देती है। इस साउथ फिल्म के आखिरी तक पता नहीं चल पाएंगा कि बीच सड़क पर ब्लॉक हटाकर गलत तरीके से यू टर्न लेने वालों की हत्या कौन कर रहा है।

यू टर्न बनी मौत की वजह

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। 2.5 करोड़ के बजट में बनी 2018 की सुपरनैचुरल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का नाम 'यू टर्न' है, जिसका रिमेक भी 2013 में इसी नाम से बना है। 'यू टर्न' फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु, आधी पिनिसेट्टी, भूमिका चावला और राहुल रवींद्रन जैसे बेहतरीन कई सितारों ने काम किया है। इसकी पूरी कहानी सामंथा रुथ (रचना) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक मीडिया कंपनी में जॉब करती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर कोई सड़क पर ब्लॉक को हटाकर या फिर शॉर्टकट लेकर यू टर्न लेता है और उस ब्लॉक को उसकी सही जगह पर नहीं रखता है तो 24 घंटे के अंदर उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है।

साउथ की धमाकेदार सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है और फिर एक के बाद एक कई लोगों की मौत होती है, जिन्होंने सड़क पर शॉर्टकट लेकर यू टर्न लिया था और दूसरे की जान जोखिम में डाली है। फिल्म में थोड़ा बहुत हॉरर भी देखने को मिला है। वहीं हैरान कर देने वाला मोड़ तब आता है जब फिल्म में खून करने वाला किरदार वो निकलता है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जी हां, अब कातिल कौन था? ये जानने के लिए तो आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। आईएमडीबी पर 'यू टर्न' को 10 में से 6.9 रेटिंग मिली है। इसका डायरेक्शन पवन कुमार ने किया है। अगर आप इसे देखने का मन बना रहे हैं तो इसका लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement