सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' लंबे समय से सुर्खियों में है। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब सलमान खान ने अपने फैन्स का इंतजार खत्म कर दिया है। शनिवार को सिकंदर का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। नाडियाडवाला प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को 'गजनी' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके साउथ के डायरेक्टर मुरुगुदास बना रहे हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान खान फिल्म में दमदार एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैं।
फैन्स को सिकंदर का बेसब्री से इंतजार
बता दें कि सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर बीते काफी दिनों से सुर्खियों में थी। सलमान खान ने बीते दिनों इसकी शूटिंग भी हैदराबाद में की थी। अब सलमान खान ने इस फिल्म का शूट पूरा कर लिया है। साउथ डायरेक्टर मुरुगुदास बॉक्स ऑफिस के मास्टर और कहानी के उम्दा खिलाड़ी हैं। मुरुगुदास ने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी बनाई थी। हालांकि ये फिल्म भी साउथ का रीमेक थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब मुरुगुदास जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं। शनिवार को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में एक बार फिर सलमान खान दमदार एक्शन में गुंडों की हड्डियां तोड़ते नजर आ रहे हैं।
ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आएंगी। इसके साथ ही सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, चेतन्य चौधरी, सत्यराज और नवाब शाह अहम किरदारों में फिल्म की कहानी बयां करेंगे। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। साथ ही सलमान खान को एक्शन किरदार में देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। अब देखना होगा कि इस फिल्म को अगले साल ईद पर कितनी ईदी मिलती है।