Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान ने शेयर किया सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 2 का पोस्टर, लिखा- अरे वाह सुश

सलमान खान ने शेयर किया सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 2 का पोस्टर, लिखा- अरे वाह सुश

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 2 इन दिनों छाई हुई हैं। सलमान खान ने भी सुष्मिता के लुक की काफी तारीफ की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 14, 2021 8:31 IST
Salman Khan share Sushmita Sen from Aarya 2 poster and said Arre wah Sush totally killing it
Image Source : INSTA/SALMANKHAN/SUSHMITASEN Salman Khan share Sushmita Sen from Aarya 2 poster and said Arre wah Sush totally killing it

Highlights

  • सलमान खान ने की आर्या 2 में सुष्मिता के लुक की तारीफ
  • सुष्मिता सेन की आर्या 2 हो चुकी है रिलीज
  • सुष्मिता सेन ने भी सलमान खान को कहा शुक्रिया

सुष्मिता सेन की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आर्या का पहला सीजन जून 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी, जिसमें सुष्मिता सेन एक दम नए और अलग अंदाज में दिखी थीं। अब सुष्मिता सेन की इस वेब सीरीज  का दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सुष्मिता को शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से भी सुष्मिता की काफी तारीफ की है। 

सलमान खान भी आर्या 2 के पोस्टर पर सुष्मिता सेन के बोल्ड लुक की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। इंस्टाग्राम पर दबंग अभिनेता ने शो का एक बिलबोर्ड साझा किया। ऐसा लगता है कि जैसे सफर के दौरान सुष्मिता सेन के इंटेंस लुक ने सलमान खान का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

करीना कपूर खान के कोरोना संक्रमित होने के बाद BMC ने सील किया अभिनेत्री का घर

पोस्टर की बात करें तो पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपने दुश्मन की ओर बंदूक ताने हुए नजर आ रही हैं। खून से भरा हुआ बैकग्राइंड नजर आ रहा है। सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'अरे वाह सुश आप कितने अच्छे लग रहे हैं। टोटली किलिंग इंट । आपके लिए बहुत खुश।'

सलमान का इस तरह से कमेंट करना फैंस के साथ-साथ सुष्मिता सेन को काफी पसंद आया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद जान मेरी!!हमेशा की तरह उदार और प्यार'

बता दें कि आर्या के नए सीजन की कहानी काफी दिलचस्‍प और सस्‍पेंस वाली है। यह वेब सीरीज एक मां की कहानी को बयां करती है, जो पति के मौत के बाद अपने बच्चों की रक्षा के लिए अपराध और अपराधियों की दुनिया से लड़ती है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement