Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Salman Khan ने किसके कान में आकर कहा "आप टाइगर हो", जानें बॉलीवुड के भाईजान के अनसुने किस्से

Salman Khan ने किसके कान में आकर कहा "आप टाइगर हो", जानें बॉलीवुड के भाईजान के अनसुने किस्से

Aap Ki Adalat: क्या आप जानते हैं सलमान ने सबसे पहले किस से ब्लेक बग केस, एक्सीडेंट केस के बारे में बात की थी। सलमान ने किसके साथ लगाई थी पुशअप की कॉम्पटीशन और कहा था आप तो बहुत तगड़े हो... जानें अनसुने किस्से

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Himanshi Tiwari Published : Apr 22, 2023 16:59 IST, Updated : Apr 22, 2023 16:59 IST
Salman Khan say rajat sharma you are a Tiger KKBKKJ star share about his love life know unheard stor
Image Source : SALMAN KHAN IN AAP KI ADALAT Salman Khan

इंदौर में दैनिक भास्कर के संस्करण के 40 साल पूरे होने पर देश के सबसे ज्यादा चर्चित शो ''आप की अदालत'' (Aap Ki Adalat) और विश्वसनीय चैनल इंडिया टीवी (India TV) के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा जी इंदौर पहुंचे, लेकिन इस बार रजत शर्मा जी की भूमिका दूसरी थी इस बार वह देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की जनता की अदालत में सवालों के कटघरे में खड़े थे और हमेशा की तरह रजत जी ने अपने बेबाक सवालों की तरह अपने बेबाक जवाबों से इंदौर की जनता को खुश कर दिया।

सवाल - जनता की कटघरे में खड़े रजत जी से इंदौर की जनता ने पहला सवाल सलमान खान के बारे में पूछा "आपके सामने अच्छे-अच्छे लोग नर्वस हो जाते हैं सलमान खान से इंटरव्यू लेते हुए वह नर्वस थे या आप नर्वस थे।'

जवाब - रजत जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए कहा मुझे मालूम है आप सब लोग जानते हैं कि सलमान का इंदौर से क्या कनेक्शन है और सलमान भी बातचीत में कहते हैं उन्हें इंदौर सबसे ज्यादा पसंद है। रजत जी ने बताया की सलमान को ''आप की अदालत'' में लाना बहुत मुश्किल काम था। इंडिया टीवी के शुरुआती 10 साल में हमारे और सलमान के बीच तकरार का हिस्सा था। हम जब भी बॉलीवुड को लेकर कोई खबर दिखाते थे तो सलमान खान हमें क्रिटिसाइज करते थे मेरा भी नाम लेते थे। यह तकरार का रिश्ता था, लेकिन हम चाहते थे कि वह हमारे गेस्ट बने। ऐसे में शत्रुघन ने 'दबंग' फिल्म के दौरान मुझसे कहा आप सलमान खान को बुलाओ। हमने सलमान को शो में बुलाया शुरू में सलमान होस्टाइल थे, लेकिन जब मैंने उनसे प्यार से बात कर के सवाल पूछे तो मुझे लगा वह मेरी स्टाइल में आ गए हैं।

लैंड क्रूजर एक्सीडेंट मामला -

गौरतलब है उन दिनों सलमान पर ब्लैकबक मामले में केस चल रहा था साथ ही लैंड क्रूजर एक्सीडेंट का भी मामला था तमाम तरह के विवादों में सलमान खान घिरे हुए थे जिसमें ऐश्वर्या राय विवाद के साथ-साथ कैटरीना से भी उनके संबंधों की बातचीत मीडिया में आती थी। ऐसे में रजत जी ने बताया कैसे सलमान खान ने उनसे इन मुद्दों पर बात की रजत जी ने बताया "उन्होंने पहली बार ब्लेक बग केस बारे में बात की ₹,गाड़ी के एक्सीडेंट के बारे में डिटेल से बात की, मुझे भी लगा जब वह बात कर रहे हैं तो मैं धीरे से ऐश्वर्या के बारे में पूछ लू, उन्होंने डिटेल में जवाब दिया कैटरीना कैफ के बारे में भी पूछ लिया, लेकिन थोड़ी देर में उन्होंने मुझसे पूछा आप मेरी क्लास ले रहे हो मैंने कहा नहीं मैं आपकी जिंदगी की ऐसी चीजें पूछ रहा हूं जो आप बताना चाहते हो जो जनता को पहली बार पता चल रही है।

सलमान खान ने रजत जी की तारीफ -
रजत जी ने बताया सलमान खान देर तक तीखे सवालों का जवाब देने के बाद एक दम से कटघरे के बाहर आए मुझसे बोले शर्ट खोलो और उन्होंने पुश अप लगाना शुरू किया। उन्हें लगा की तीन चार पुश अप के बाद मैं गिर जाऊंगा, लेकिन जब 15-16 तक पहुंच गया तब उन्होंने कहा आप तो बहुत तगड़े हो। दैनिक भास्कर के कार्यक्रम पर सलमान खान से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए रजत जी ने कहा सलमान खान पर बना यह शो ''आप की अदालत'' के शुरुआती दिनों में सबसे सुपर हिट शो में से एक था।

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भवानी ने खेला शतरंज का खेल, सई और सत्या के रिश्तें को आग लगाने की कोशिश करेगा विराट

Adipurush: परशुराम जयंती के खास दिन 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी मूवी

Mammootty mother passed away: मलयालम सुपरस्टार ममूटी की मां का इलाज के दौरान हुआ निधन, इन हस्तियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement