बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते कई दिनों तक जामनगर में रहे, लेकिन बीती रात उन्हें मुंबई रवाना होते देखा गया। एक्टर हाई सिक्योरिटी के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पैपराजी को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई भी दी। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया जो हर किसी का दिल जीत रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को कहना है कि सलमान खान आज भी अपने चाहने वालों का खास ख्याल करते हैं। वैसे बच्चों के लिए एक्टर का प्यार छिपा नहीं है। वो छोटे बच्चों पर प्यार लुटाते अक्सर नजर आते हैं। ठीक ऐसा ही जामनगर एयरपोर्ट पर भी हुआ। सलमान खान ने अपने एक चाहने वाले से मुलाकात कर फैंस का दिल जीत लिया।
वायरल हो रहा वीडियो
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान जामनगर एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर रहे होते हैं कि तभी एक महिला छोटी बच्ची को गोद में लिए उनके पास आ जाती हैं। एक्टर उससे हाथ मिलाते हैं और फिर बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए अंदर की ओर बढ़ जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि हाई सिक्योरिटी के बाद भी उन्होंने बच्ची को नजरअंदाज नहीं किया। वीडियो देखने वाले एक फैन ने लिखा, 'तुम जियो हजारों साल यही दुआ सलमान भाई।' वहीं एक और फैन ने लिखा, 'इसलिए तो भाईजान को इतना प्यार करते हैं।' एक शख्स ने लिखा, 'भाईजान एंजल हैं।'
यहां देखें वीडियो
अंबानी परिवार ने मनाया भाईजान का बर्थडे
बता दें, सलमान खान ने 27 दिसंबर को अंबानी परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जन्मिदन सेलिब्रेशन के बाद नए साल के सेलिब्रेशन के लिए सलमान खान जामनगर में ही रुके। सलमान खान 27 दिसंबर को 59 साल के हो गए और अंबानी परिवार ने उनके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ जश्न के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अभिनेता अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ जामनगर मॉल भी गए।
'सिकंदर' में आएंगे नजर
काम की बात करें तो सलमान खान निर्देशक एआर मुरुगादॉस की आगामी फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे ईद 2025 पर भव्य रिलीज के लिए तैयार किया गया है। फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर जारी होना था, लेकिन दो दिनों बाद साझा किया गया। फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।