Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पठान' के साथ दिखा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी के जान' का टीजर, थिएटर्स में गूंज उठा लव यू भाई जान, Watch Video

'पठान' के साथ दिखा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी के जान' का टीजर, थिएटर्स में गूंज उठा लव यू भाई जान, Watch Video

Kisi ka bhai Kisi ki Jaan Teaser: 'पठान' के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर बड़े पर्दे पर देखने के बाद सलमान खान के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jan 25, 2023 12:18 IST, Updated : Jan 25, 2023 12:18 IST
Kisi ka bhai Kisi ki Jaan teaser
Image Source : TWITTER Kisi ka bhai Kisi ki Jaan teaser

Kisi ka bhai Kisi ki Jaan Teaser: सलमान खान के फैंस लंबे समय से बड़े पर्दे पर सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। जब से कोविड के बाद से थिएटर्स खुले हैं, सलमान को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं। इसलिए अब सलमान के फैंस 'पठान' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ सिनेमाघरों में अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े। दरअसल शाहरुख खान की फिल्म के साथ सलमान की अपकमिंग ईद ब्लॉकबस्टर 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज किया गया। जिसे देखते ही है थिएटर में लव यू भाईजान गूंजने लगा। अब थिएटर के ये फैन वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं। 

बॉलीवुड के लिए धमाकेदार 2023 

साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत के साथ जहां बॉलीवुड एक शानदार इनिंग के लिए तैयार है। 25 जनवरी यानी आज सुबह शाहरुख खान की 'पठान' को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसमें फैंस की भारी भीड़ दिखी। इसी बीच सलमान की फिल्म के ट्रेलर ने उन्हें दोगुना जश्न मनाने का मौका दे दिया। दर्शकों को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित 'किसी का भाई किसी की जान' के टीजर के साथ एक और तोहफा दिया गया, जो बड़े पर्दे पर चल रहा था। 

ताली, सीटी और शोर वाला फैंस का रिएक्शन 

शोरगुल भरे सेलिब्रेशन्स के बीच, देश भर के सिनेमाघर "लव यू भाईजान" के नारों से गूंज उठा, जब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का टीजर बड़े पर्दे पर सामने आया। वायरल हो चुके वीडियो में हम देख सकते हैं कि फैंस ताली बजा रहे हैं, सीटी बजा रहे हैं, चियर कर रहे हैं, चिल्ला रहे हैं और अपने प्यारे मेगा सुपरस्टार की झलकियों को जीभर कर एंजॉय भी कर रहे हैं।

सलमान ने अपनाई ये अप्रोच 

बड़े पर्दे के अनुभव को साल बनाते हुए सलमान ने 'थिएटर्स फर्स्ट' अपरोच अपनाते हुए 'किसी का भाई किसी की जान' के टीज़र लॉन्च के लिए यह प्लान किया। 'पठान' का शो देश भर के प्रमुख सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में टीजर के साथ शुरू हुआ। 1800 सिंगल स्क्रीन के साथ 3000 स्क्रीनों ने प्रशंसकों और दर्शकों को KBKJ टीज़र के जरिए देखा।

'बॉर्डर' और 'LOC' जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों के दीवानों को क्यों देखनी चाहिए 'PATHAAN', जानें 5 बड़े कारण

इतनी लंबी है कास्ट लिस्ट 

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद हैं जैसे: एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज होगी।

Pathaan Twitter Review: एक बार फिर चला शाहरुख खान का जादू, जानिए दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement