Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA: Salman Khan के प्यार में हॉलीवुड से आई महिला, शादी के लिए किया प्रपोज; Video Viral

IIFA: Salman Khan के प्यार में हॉलीवुड से आई महिला, शादी के लिए किया प्रपोज; Video Viral

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के लिए शादी का प्रपोजल आया है, वो भी हॉलीवुड से। एक्टर ने खुद इस प्रपोजल का जवाब दिया है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : May 27, 2023 7:59 IST, Updated : May 27, 2023 9:02 IST
Salman Khan, Salman Khan at IIFA, Salman Khan Marriage Proposal
Image Source : INSTAGRAM Salman Khan.

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। उनका स्टाइल और स्टारडम, दोनों ही बाकी स्टार्स से बिल्कुल अलग है। उनके लिए फैंस की दीवानगी आए दिन देखने को मिल जाती है। एक बार फिर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके लिए एक खास फैन की दीवानगी देखने को मिली है। ये फैन उनसे सीधे हॉलीवुड से मिलने आई। 

सलमान के प्यार में हॉलीवुड से आई महिला

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जो कि IIFA का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला सलमान को शादी का प्रपोजल देती है। सलमान महिला को चौंक कर जवाब देते हैं। सलमान और महिला की बातचीत वायरल हो रही है। सलमान को शादी का प्रपोजल देने वाली इस महिला का नाम ऐलेना खलीफ है और वो हॉलीवुड में बतौर होस्ट काम करती हैं। वो IIFA अवार्ड्स कवर करने के लिए पहुंची थीं। 

शादी के प्रपोजल पर सलमान खान का जवाब
सलमान को महिला कहती है, 'मैं हॉलीवुड से सिर्फ आप से मिलने आई हूं, सिर्फ आपसे ये सवाल पूछने आई हूं। आपको पहली बार देखते ही आपसे प्यार हो गया था।' सलमान फनी अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, 'क्या आप शाहरुख खान के बारे में बात कर रही हैं?' वो इसके जवाब में कहती हैं, 'नहीं, मैं सलमान खान के बारे में बात कर रही हूं। सलमान खान क्या आप मुझसे शादी करेंगे।' सलमान खान इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'शादी करने के मेरे दिन निकल गए।' वो आगे पूछती हैं कि ऐसा क्यों कह रहे हैं। सलमान जवाब में कहते हैं, 'तुम्हे मुझसे बीस साल पहले मिलना चाहिए था।'  

अबू धाबी में हो रहा है IIFA
बता दें, बॉलीवुड के सितारे IIFA अटेंड करने के लिए अबू धाबी पहुंच गए हैं। इस साल UAE में IIF का आयोजन हो रहा है। बात करें सलमान खान की तो हाल में ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे। सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थी। फिल्म में शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलकत तिवारी, जस्सी गिल और वेनकटेश भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। फिलहाल सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें कैमियो रोल में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 

IIFA पर दिखा Salman Khan का मस्ती भरा अंदाज, Video देख दिल हार बैठेंगे आप

Salman Khan का दिखा IIFA में जलवा, फैन की तरह लाइन में खड़े रहे विक्की कौशल; Video Viral

Salman Khan के पास दौड़ता हुआ आया छोटा फैन, फिर जो हुआ; Video देख आप भी कहेंगे 'बड़े दिल वाला'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement