Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हिम्मत हो तो बचा लो', सलमान खान को फिर मिली धमकी, एक्टर के ऊपर गाना लिखने वाले को भी धमकाया

'हिम्मत हो तो बचा लो', सलमान खान को फिर मिली धमकी, एक्टर के ऊपर गाना लिखने वाले को भी धमकाया

सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये धमकी फिर से बिश्नोई गैंग से ही आई है। इस धमकी में एक्टर के ऊपर गाना लिखने वाले शख्स को जान से मारने की बात कही गई है।

Reported By : Saket Rai Written By : Jaya Dwivedie Published : Nov 08, 2024 9:32 IST, Updated : Nov 08, 2024 9:45 IST
Salman khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान।

सलमान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई की पुरानी धमकी के बाद एक और धमकी भरा संदेश आया है। इस बार भी इस धमकी में बिश्नोई गैंग का ही हाथ बताया जा रहा है। ये धमकी सीधे तौर पर सलमान खान के लिए नहीं बल्कि उनके ऊपर गाने लिखने वाले शख्स के लिए है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट के पास एक संदेश आया है, जिसमें सलमान खान के नाम का धमकी भरा संदेश था। भेजे गए मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई और सलमान के ऊपर लिखे गए किसी गाने का जिक्र किया गया है। बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास यह मैसेज भेजा गया है।

धमकी में कही गई ये बात

फिलहाल मुंबई पुलिस की तरफ से अब इस मामले में जांच की जा रही है। धमकी भरा संदेश आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत मामला दर्ज कर मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश की जाएगी। फिलहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने सलमान और लॉरेंस बिश्नोई पर लिखा किसी गाने का जिक्र किया है और कहा है कि गाना लिखने वाले व्यक्ति को वह नहीं छोड़ेगा और 1 महीने के अंदर गाना लिखने वाले शख्स को मार दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा ले।

शाहरुख खान को भी मिली धमकी

गौरतलब है बीते दिन शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस स्टेशन में आए एक फोन कॉल में शाहरुख के लिए धमकी भरा संदेश दिया गया था। अब इसके ठीक एक दिन बाद सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। हाल में ही पूर्व विधायक बाबा सिद्दिकी की हत्या ने सभी को चौंका दिया था। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली थी और इसके तार भी सलमान खान के मामले से जोड़े गए थे। बाबा सिद्दिकी सलमान खान के करीबी दोस्त थे। इससे कुछ दिनों पहले ही सलमान खान को धमकी मिली थी। जेल में बैठा लॉरेंस बिश्नोई लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम देने के बाद धमकियां दे रहा है। इस गैंग की ओर से साफ किया गया था कि बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान भी निशाने पर हैं।

लगातार हो रही इस मामले में कार्रवाई

इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। लगातार हो रही कार्रवाई में कई गिरफ्तारियां भी अब तक हुई हैं। बता दें, ये मामला सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से शुरू हुआ था। इसके बाद उनके पिता सलीम खान को धमकी मिली। राह चलते स्कूटी सवार दो लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उन्हें धमकी दी थी। बाद में पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की। इसके बाद बाबा सिद्धिकी की हत्या ने इस पूरे मामले को और तूल दे दिया। वैसे सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के बीच ही वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। 'बिग बॉस 17' की होस्टिंग के साथ ही सलमान खान अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में लगे हुए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement