Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'टाइगर 3' की ताबड़तोड़ कमाई के आगे घुटने टेकेगी 'जवान'? सलमान खान की फिल्म पहले दिन ही बनाएगी रिकॉर्ड

'टाइगर 3' की ताबड़तोड़ कमाई के आगे घुटने टेकेगी 'जवान'? सलमान खान की फिल्म पहले दिन ही बनाएगी रिकॉर्ड

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज के पहले दिन ही कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाएगी। फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की कमाई ही 9 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं अब तक कुल 363842 टिकेट बिके हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 09, 2023 9:45 IST, Updated : Nov 10, 2023 12:12 IST
Salman khan, tiger 3
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान।

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी उत्सुक हैं। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और प्रोमो में कमाल का एक्शन दिखाया गया, जिसके बाद से फिल्म देखने के लिए फैंस की बेचैनी और बढ़ गई है। मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा को लेकर हर दिन एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। ताबड़तोड़ अंदाज में फिल्म की प्रीबुकिंग हो रही है। अब आपको बताते हैं कि पहले दिन की प्रीबुकिंग अब तक कितनी हो गई है। 

पहले दिन ही होगी ताबड़तोड़ कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट पर नजर डालें को फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होने के लिए तैयार है। सलमान खान की 'टाइगर 3' कई बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी। माना जा रहा है कि फिल्म 'पठान' और 'जवान' को टक्कर देगी। इतना ही नहीं फिल्म की पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई होने वाली है। दिवाली की छुट्टियों के चलते फिल्म को एक लंबा वीकएंड मिलने वाला है। अब तक पहले दिन के लिए ही फिल्म की 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई हैं। इसका सीधा मतलब है कि पहले दिन की कमाई 98939162 करोड़ तय हो गई है। ये आंकड़े पूरे भारत में हुई बुकिंग के आधार पर हैं। यानी फिल्म हर हाल में इससे ज्यादा की कमाई पहले दिन करेगी। वैसे सामने आया ये डेटा बिना ब्लॉक सीट्स के है। इस ताबड़तोड़ कमाई के साथ फिल्म अब तक की सबसे बड़ी दिवाली ओपनिंग बन जाएगी।

अलग-अलग फॉर्मेट और भाषाओं में बिकी टिकट के आंकड़े

फॉर्मेट  कमाई   सोल्ड टिकट
हिंदी 2D   
92038292.6 343992
हिंदी IMAX 2D  
4611827  7537
हिंदी 4DX  
963490  1584
हिंदी ICE 
56800   91
तेलुगु 2D  
1246853  10295
तामिल 2D
21900  343
आल इंडिया 
98939162 [9.89 Cr]  363842

इस दिन से शुरू हुई फिल्म की प्रीबुकिंग

बता दें, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की प्रीबुकिंग भी 5 नवंबर से शुरू हो गई है। फैंस के पास पहले से ही अपनी टिकट बुक करने का मौका है। फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली पर यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म धमाकेदार तरीके से कमाई करेगी। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। कटरीना फिल्म की लीड हीरोइन हैं और इमरान हाशमी भी फिल्म में मुख्या विलेन के किरदार में हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म पूरी तरह से मसालेदार होने वाली है। 

ये भी पढ़ें: BHU में दीपिका पादुकोण के अफेयर्स का बनाया गया मजाक, बड़े पर्दे पर दिखाए गए पुराने बॉयफ्रेंड्स

 कार्तिक आर्यन संग ब्रेकअप पर पहली बार सारा अली खान ने दिया रिएक्शन, बोलीं- हमेशा आसान नहीं होता

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail